गर्भवती महिला ने नशे में खुद को आग लगायी
डीसी ऑफिस के कर्मचारी ने खुद को जलाया, गंभीर घटना के समय घर में था अकेला पत्नी बच्चों के साथ गयी थी गांव मामले की जांच में जुटी पुलिस चाईबासा : उपायुक्त कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेंद्र गोप ने शरीर में केरोसिन डालकर आग लगा ली, जिससे उसका 99 प्रतिशत शरीर झुलस गया है. उसकी […]
डीसी ऑफिस के कर्मचारी ने खुद को जलाया, गंभीर
घटना के समय घर में था अकेला
पत्नी बच्चों के साथ गयी थी गांव
मामले की जांच में जुटी पुलिस
चाईबासा : उपायुक्त कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी सुरेंद्र गोप ने शरीर में केरोसिन डालकर आग लगा ली, जिससे उसका 99 प्रतिशत शरीर झुलस गया है. उसकी पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार सुबह करीब सात बजे की है. घटना के समय वह घर में अकेला था. उसकी पत्नी बच्चों को लेकर अपने गांव खड़पोस गयी थी. सुरेंद्र मुफ्फसिल थानांतर्गत खप्परसाई गांव में किराये के मकान में रहता है.
उसकी पत्नी पूनम गोप ने बताया कि वह मंगला पूजा होने के कारण घर की साफ-सफाई करने के उद्देश्य से बच्चों को लेकर गांव खड़पोस गयी थी. शुक्रवार की सुबह खप्परसाई लौटी तो पति को आग से झुलसा पाया. उसने बताया कि विगत कुछ समय से उसके पति की दिमागी हालत ठीक नहीं है, जिसके कारण ही शायद उसने खुद को आग लगा ली. आग से उसका पूरा शरीर जल कर काला हो गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.