झामुमो ने नीमडीह में चुनावी कार्यालय खोला
चाईबासा : चुनावी प्रचार के मुहिम को और धार देने के लिये झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नीमडीह में चुनावी कार्यालय खोला. इसका उद्घाटन शुक्रवार की शाम अधिवक्ता निरंजन साव ने किया. इस दौरान झामुमो से अध्यक्ष प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे. मिथिलेश ने कहा कि झामुमो का सेंट्रल चुनावी कार्यालय रवींद्र भवन में […]
चाईबासा : चुनावी प्रचार के मुहिम को और धार देने के लिये झारखंड मुक्ति मोर्चा ने नीमडीह में चुनावी कार्यालय खोला. इसका उद्घाटन शुक्रवार की शाम अधिवक्ता निरंजन साव ने किया. इस दौरान झामुमो से अध्यक्ष प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर समेत अन्य उपस्थित थे. मिथिलेश ने कहा कि झामुमो का सेंट्रल चुनावी कार्यालय रवींद्र भवन में खोला गया है. मौके पर रणविजय सिंह, राधेश्याम मुंधड़ा, नरसिंह निषाद, शिव विलास सिंह, अमरेश साव समेत अन्य शामिल हुये.