चाईबासा नप : सोशल मीडिया पर छिड़ी प्रचार जंग

प्रत्याशियों ने व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर को बनाया प्रचार का माध्यम पोस्ट की गयी तस्वीर, वीडियो को वोटर नहीं दे रहे खास तवज्जो सोशल मीडिया पर प्रचार की नहीं हो रही प्रशासनिक मॉनीटरिंग चाईबासा : व्हाट्सएप, फेसबुक या फिर ट्विटर हर जगह चाईबासा नगर परिषद का चुनावी रंग दिख रहा है़ सोशल मीडिया का प्रत्याशी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2018 4:29 AM

प्रत्याशियों ने व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर को बनाया प्रचार का माध्यम

पोस्ट की गयी तस्वीर, वीडियो को वोटर नहीं दे रहे खास तवज्जो
सोशल मीडिया पर प्रचार की नहीं हो रही प्रशासनिक मॉनीटरिंग
चाईबासा : व्हाट्सएप, फेसबुक या फिर ट्विटर हर जगह चाईबासा नगर परिषद का चुनावी रंग दिख रहा है़ सोशल मीडिया का प्रत्याशी व उनके समर्थक खूब प्रयोग कर रहे हैं. प्रचार अभियान की तस्वीर, वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट कर अपनी बात जनता तक पहुंचा रहे हैं. उम्मीदवार रोज नये-नये व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर वोटरों को ग्रुप में जोड़ रहे हैं. हालांकि, प्रत्याशियों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा की गयी तसवीरों को कोई खास तवज्जो नहीं मिल रहा है. एक ओर जहां फेसबुक फ्रेंड लिस्ट में अधिकांश बाहरी मित्र होने के कारण उनको इसमें दिलचस्पी नहीं दिख रही है़ वहीं दूसरी ओर स्थानीय वोटर इस तरह की पोस्टों को लाइक और कमेंट करने से बच रहे हैं.
लाइक कमेंट करने से किसी प्रत्याशी का समर्थक या विरोधी ना मान लिया जाये, इसलिए भी लोकल मतदाता लाइक व कमेंट करने से बच रहे हैं. सभी प्रत्याशियों के तमाम पोस्ट की पड़ताल में पता चला है कि किसी को भी सौ से अधिक लाइव व कमेंट अभी तक नहीं मिले हैं.
सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से जारी है प्रचार अभियान : सोशल साइट पर चुनाव प्रचार करना भी आचार संहिता के दायरे में रखा गया है. पुलिस की साइबर सेल पर इसकी मॉनीटरिंग करने की जिम्मेवारी है़ प्रत्याशी बिना आदेश के किसी अन्य माध्यम से चुनाव प्रचार नहीं कर सकते हैं. मगर, चाईबासा में धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार की जंग छिड़ी हुई है़ नामांकन पत्र भरने के समय भी इससे संबंधित जानकारी मांगी गयी थी. चुनाव अभियान के लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी एक भी मामला अभी तक प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष समीक्षा के लिए नहीं आया है़

Next Article

Exit mobile version