चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन से वाहनों का परमिट लिया है. अध्यक्ष पद के झामुमो उम्मीदवार मिथिलेश उर्फ मुन्ना ठाकुर, उपाध्यक्ष पद से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा व निर्दलीय उम्मीदवार विकास मिश्रा ने सबसे अधिक चार वाहनों का परमिट लिया है. प्रशासन ने इसकी स्वीकृति दी है.
Advertisement
चाईबासा नगर पर्षद चुनाव: 14 अप्रैल की शाम पांच बजे तक वाहनों का मिला परमिट
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने जिला प्रशासन से वाहनों का परमिट लिया है. अध्यक्ष पद के झामुमो उम्मीदवार मिथिलेश उर्फ मुन्ना ठाकुर, उपाध्यक्ष पद से कांग्रेस उम्मीदवार सुनील शर्मा व निर्दलीय उम्मीदवार विकास मिश्रा ने सबसे अधिक चार वाहनों का परमिट लिया है. प्रशासन ने इसकी स्वीकृति दी है. वहीं […]
वहीं भाजपा से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनूप सुल्तानिया ने तीन वाहनों का परिमट लिया है. कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मीदवार नीला नाग ने अबतक मात्र दो वाहनों का परमिट लिया है. वहीं आजसू उम्मीदवार ने एक वाहन का परमिट लिया. राजद उम्मीदवार शिवशंकर मुंडा व निर्दलीय उम्मीदवार साधुचरण सिंह कुंटिया ने वाहन के लिये अबतक परमिट नहीं लिया है.
वार्ड पर्षद उम्मीदवार ने भी लिया परमिट : वार्ड पर्षद के ज्यादातर उम्मीदवारों ने वाहन का परमिट लिया है. कुछ वार्ड पार्षद उम्मीदवार व उपाध्यक्ष के उम्मीदवार ने दो चक्का वाहन का परमिट लिया है.
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को मिलेगा मात्र चार वाहन : अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उम्मीदवार को चार वाहन का ही परमिट मिलेगा. मतदान के दौरान दो वाहन का परमिट मिलेगा. …
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने वाहनों का इस्तेमाल शुरू किया
उपाध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों ने वाहन का परमिट लेकर इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया है. सभी को 14 अप्रैल की शाम पांच बजे तक का परमिट दिया गया है. चुनाव के दौरान उम्मीदवार व उसके निर्वाचन पदाधिकारी को अलग से वाहन का परमिट लेना होगा. 14 अप्रैल को इसके लिये उम्मीदवार को आवेदन देना है. परमिट बिना वाहन चलने पर उस उम्मीदवार पर आचार संहिता उल्लंघन का मामल दर्ज होगा. कई उम्मीदवारों ने अभी तक वाहन परमिट के लिये आवेदन डाला है. लेकिन अबतक उन्हें स्वीकृति नहीं दी गयी है.
किस उम्मीदवार ने कितने वाहनों का लिया परमिट
अध्यक्ष
नीला नाग (कांग्रेस) 2
रेको संडिल (आजसू) 1
मिथिलेश ठाकुर (झामुमो) 4
अनूप सुल्तानिया (भाजपा) 3
उपाध्यक्ष
डोमा मिंज 2
रामानुज प्रसाद शर्मा 1
विकास कुमार शर्मा 3
सुनील शर्मा 4
दिलीप कुमार खुटेटा 3
पवन कुमार अग्रवाल 2
राज कुमार रजक 3
रंजीत प्रसाद 2
विकास चंद्रा मिश्रा 4
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement