उपाध्यक्ष पद पर चार मारवाड़ी प्रत्याशी, समाज ऊहापोह में

समाज की बैठक में कोई प्रत्याशी नहीं उतरा खरा चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर चार मारवाड़ी प्रत्याशी मैदान में है. इन्हें जिताने के लिये मारवाड़ी समाज एकजुट होने लगा है. पिछले दिनों मारवाड़ी समाज के एक महत्वपूर्ण की बैठक इसे लेकर हुयी. इसमें चारों मारवाड़ी उम्मीदवारों के समाज के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2018 4:14 AM

समाज की बैठक में कोई प्रत्याशी नहीं उतरा खरा

चाईबासा : चाईबासा नगर परिषद चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर चार मारवाड़ी प्रत्याशी मैदान में है. इन्हें जिताने के लिये मारवाड़ी समाज एकजुट होने लगा है. पिछले दिनों मारवाड़ी समाज के एक महत्वपूर्ण की बैठक इसे लेकर हुयी. इसमें चारों मारवाड़ी उम्मीदवारों के समाज के प्रति किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी. जिसमें से दो उम्मीदवारों को संगठन से विशेष तौर पर जुड़े नहीं होने के कारण छांट दिया गया. वहीं जो दो उम्मीदवार संगठन से जुड़े रहे है. उनमें से एक इन दिनों संगठन से अलग थलग है, जबकि जो उम्मीदवार संगठन से जुड़ा हुआ है. उसे संगठन के अधिकतर लोग पसंद नहीं करते हैं. समीक्षा में चारों उम्मीदवारों खरे नहीं उतरे.
ऐसे में संगठन ऊहापोह की स्थिति है कि किस मारवाड़ी उम्मीदवार के पक्ष में समाज को एकजुट किया जाये. किसके लिये संगठन खुलकर काम करे. ताकि एक समाज से एक बेहतर उम्मीदवार चुनाव को नगर परिषद में आये. उधर इस समीक्षा बैठक के बाद चारों उम्मीदवार समाज के लिये खुद को समर्पित दिखाने में लग गये है. बहरहाल देखना है कि 16 अप्रैल को मारवाड़ी समाज अपने किस प्रत्याशी पर विश्वास जताते हुये उसके पक्ष में मतदान करेगा.

Next Article

Exit mobile version