सांसद के साथ भाजपाइयों ने तांबो चौक पर किया उपवास
चाईबासा : देश का विकास बाधित करने व विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न किये जाने के विरोध में चाईबासा तांबो चौक पर गुरुवार को ‘लोकतंत्र बचाओ उपवास एवं धरना’ आयोजित हुआ. सुबह 10 बजे से आरंभ इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सांसद लक्ष्मण गिलुवा सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. इस […]
चाईबासा : देश का विकास बाधित करने व विपक्ष द्वारा संसद में गतिरोध उत्पन्न किये जाने के विरोध में चाईबासा तांबो चौक पर गुरुवार को ‘लोकतंत्र बचाओ उपवास एवं धरना’ आयोजित हुआ. सुबह 10 बजे से आरंभ इस एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सांसद लक्ष्मण गिलुवा सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा.
इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान सांसद सह प्रदेश भाजपाध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज देश की सरकार उपवास पर है. उन्होंने कहा, हमारा उपवास विपक्ष की तरह नकली नहीं, हम छोले भटूरे नहीं खा रहे, बल्कि अपना दायित्व निभा रहे हैं. यह उपवास संसद का बजट सत्र बाधित करने के विरोध में किया जा रहा है.
इस दौरान मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद समीर उरांव, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी, पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई, जिला उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल, रामा पांडेय, नगर भाजयुमो अध्यक्ष परमेंद्र चौहान, समरेश सिंह, सूरज यादव, मदन विश्वकर्मा, सुबोध पोद्दार, रतन बोदरा, महामंत्री चुंबरू चातोंबा, बराजिल सुंडी, सोमनाथ रजक, प्रेम प्रधान, पंडित महतो, गुरुचरण नायक, इंद्रजीत सामड आदि उपस्थित थे.