कराईकेला के डोंगरी जंगल में नवविवाहिता रामदी सोय को गोली कैसे लगी
चक्रधरपुर/रांची : कराईकेला के डोंगरी जंगल में नवविवाहिता रामदी सोय को गोली कैसे लगी, यह अब भी पहेली बनी हुई है. फिलवक्त उसे रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसके दाहिने गाल में गोली लगने के बाद स्पाइनल कॉर्ड में फंस गयी है. गोली को कैसे निकाला जाये इस […]
चक्रधरपुर/रांची : कराईकेला के डोंगरी जंगल में नवविवाहिता रामदी सोय को गोली कैसे लगी, यह अब भी पहेली बनी हुई है. फिलवक्त उसे रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. उसके दाहिने गाल में गोली लगने के बाद स्पाइनल कॉर्ड में फंस गयी है. गोली को कैसे निकाला जाये इस पर शुक्रवार को चिकित्सकों की टीम निर्णय लेगी. ट्रॉमा सेंटर इएनटी विभाग में डॉ आरके पांडेय की देखरेख में चल रहे इलाज में न्यूरो, डेंटल और इएनटी के चिकित्सकों की टीम मदद कर रही है.
कराइकेला थानांतर्गत उंचारूंग गांव की रहनेवाली 17 वर्षीया नवविवाहिता रामदी सोय को 11 अप्रैल को गोली लगी थी. गोली लगने के बाद लहुलुहान अवस्था में रामदी को ग्रामीण व उसके पति माठन पुरती ने उसे इलाज के लिये चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. बेहतर इलाज के लिये उसे एमजीएम रेफर किया गया. स्थिति बिगड़ने पर रामदी को रिम्स रेफर किया गया.
अब भी पहेली बना हुआ है मामला, नवविवाहिता रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती
रहस्य बना रामदी को गोली लगने का मामला
जंगल में पति के साथ घूमने गयी कराईकेला की लड़की को गोली लगने के मामले में पुलिस अभी भी अंधेरे में है. मामला अबतक रहस्यमय बना हुआ है. मामले में चक्रधरपुर डीएसपी सकल देव राम के नेतृत्व में जांच चल रही है. लेकिन घटना की सत्यता सामने नहीं आया है. डोंगरा जंगल में उसे गोली लगी. गोली किसने चलाया यह अभी तक संदेह बना हुआ है. पति माठन पुरती द्वारा दिये गये ब्यान से भी मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. घटना को लेकर संबंधित थाना में भी मामला भी दर्ज नहीं हुआ है. रामदी को गोली लगने की मामले में पति माठन द्वारा अलग अलग बयान दिया गया है. जिससे मामला और उलझ गया है. गोली चलाने वाला आरोपी कौन है, घटना के पीछे क्या कारण है. पुलिस घटना को लेकर अनुसंधान कर रही है. लेकिन अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.