नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास में फूफा गिरफ्तार

रामगढ़ के घाटो निवासी को पुलिस ने भेजा जेल मोबाइल पर दिखाता था अश्लील फिल्म, करता था छेड़खानी कई बार अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया नोवामुंडी : अपने साले की नौ वर्षीया बेटी के साथ अश्लील हरकत करने और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी फूफा को नोवमुंडी पुलिस ने गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2018 2:58 AM

रामगढ़ के घाटो निवासी को पुलिस ने भेजा जेल

मोबाइल पर दिखाता था अश्लील फिल्म, करता था छेड़खानी
कई बार अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया
नोवामुंडी : अपने साले की नौ वर्षीया बेटी के साथ अश्लील हरकत करने और दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी फूफा को नोवमुंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को चाईबासा जेल भेज दिया. नोवामुंडी पीएचसी में पीड़िता की मेडिकल जांच भी करायी गयी.
आरोपी रामगढ़ जिले के घाटो थानांतर्गत ड्राइवर हाट निवासी हेमंत कल्याण तिग्गा उर्फ हिटलर (47) को पीड़िता की मां के बयान पर गिरफ्तार किया गया. उस पर दुष्कर्म के साथ-साथ पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. वर्तमान में वह तोड़ेतोपा में दुलाल नाग के मकान में किराये पर रह रहा. हेमंत पर दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता की मां ने बताया है कि वह चौथी कक्षा में पढ़नेवाली अबोध बच्ची को बहला-फुसलाकर गलत मंशा से गोद में निर्वस्त्र कर बैठाता था और गलत हरकतें करता था.
रंगे हाथ पकड़ा गया हेमंत : प्राथमिकी रिपोर्ट में बताया गया है कि बीते आठ अप्रैल की शाम करीब साढ़े चार बजे आरोपी हेमंत कल्याण तिग्गा बच्ची को बुलाकर पड़ोसी अनिता हेंब्रम पति गुरुचरण हेंब्रम के घर गया था. घर घुसते ही वह उसे टीवी वाले रूम में ले गया. वहां उसने अपने मोबाइल में ब्लू फिल्म चालू कर बच्ची को देखने के लिए हाथ में दे दिया और गोद में बैठा कर छेड़खानी करने लगा. इसी बीच अनिता घर में आ गयी और यह सब देख लिया.
इस बात की जानकारी बच्ची की मां को दी गयी. पूछताछ करने पर बच्ची ने बताया कि 15-20 दिन पहले फूफा उसे तोड़ेतोपा गांव स्थित निवास स्थान ले गया था और दुष्कर्म का प्रयास किया था, लेकिन दर्द होने पर छोड़ दिया था. इसके अलावा संग्रामसाई स्थित अपने बड़े भाई के क्वार्टर में भी ले जाकर गलत हरकत की थी.

Next Article

Exit mobile version