हाथियों के टकराने से हिलीं बोगियां, सहम गये यात्री, बड़ा हादसा टल गया
चक्रधरपुर/किरीबुरू : चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगड़ा रेलखंड स्थित धुतरा-बागडीह रेलवे स्टेशन (किलोमीटर संख्या 496/20-18) के पास सोमवार अहले सुबह करीब पौने चार बजे ट्रैक पार करते समय हावड़ा-मुम्बई मेल (ट्रेन संख्या-12810) की चपेट में आने चार हाथियों की मौत हो गयी. इनमें हाथी का एक बच्चा भी शामिल है. लगातार चार हाथियों में ट्रेन […]
चक्रधरपुर/किरीबुरू : चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगड़ा रेलखंड स्थित धुतरा-बागडीह रेलवे स्टेशन (किलोमीटर संख्या 496/20-18) के पास सोमवार अहले सुबह करीब पौने चार बजे ट्रैक पार करते समय हावड़ा-मुम्बई मेल (ट्रेन संख्या-12810) की चपेट में आने चार हाथियों की मौत हो गयी. इनमें हाथी का एक बच्चा भी शामिल है. लगातार चार हाथियों में ट्रेन टकराने से ट्रेन की कई बोगियां हिल गयीं. हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
यात्रियों ने खिड़की से यात्रियों ने झांककर देखा तो रेलवे ट्रैक पर हाथियों का शव का पड़ा था. हाथियों का सिर ट्रेन की चपेट में पूरी तरह से आ जाने के कारण घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. लगभग तीन घंटे तक चारों हाथियों के शव ट्रैक पर ही पड़े रहे. क्रेन से चारों हाथियों का शव काफी मशक्कत के बाद ट्रैक से हटाया गया. घटना के कार झारसुगड़ा-राउरकेला रेल मार्ग करीब दो घंटे व मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग साढ़े तीन घंटे तक बाधित रहा. इस दौरान अप लाइन में आठ एक्सप्रेस व सुपर ट्रेन तथा डाउन
ये ट्रेनें रहीं बाधि
हावड़ा-मुंबई मेल (12810), शालिमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस (19659),जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310), ज्ञानेश्वरी सुपर डिलक्स एक्सप्रेस (12102), भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस (22839), कोरापुट एक्सप्रेस (18005), पोरबंदर कवि गुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12950), अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12834) तथा डाउन की ट्रेनें गीतांजलि एक्सप्रेस (12859), एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस (13352), अहमदाबाद-हावड़ा सुफरफास्ट एक्सप्रेस (12833), पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस (18452) ट्रेनें एक से डेढ़ घंटे तक विभिन्न स्टेशनों के बीच रुकी रहीं.