मनोहरपुर : मनोहरपुर थानांतर्गत शहरी क्षेत्र के रेलवे काॅलोनी में विगत शनिवार की सुबह स्कूल जा रही नौंवी कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले के मुख्य आरोपी श्यामबिहारी साहू ने बुधवार को एडीजे वन मनोज कुमार सिंह के न्यायालय में चाईबासा कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने के बाद न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया है. वह कोर्ट में सरेंडर करने के लिए काफी गुपचुप तरीके से अपने वकील के साथ कोर्ट पहुंचा.
आरोपी मनोहरपुर डोंगाकाटा पंजाबीसाई का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर साढ़े तीन बजे मुख्य आरोपी ने आत्मसमर्पण कर दिया. गौरतलब है कि इस मामले में दूसरे आरोपी रेलकर्मी शिवशंकर पासवान को मनोहरपुर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शिवशंकर पर दुष्कर्म होने वाले क्वार्टर में ताला लगाकर आरोपी को सहयोग करने का आरोप है. अब तक इस मामले में नामजद तीन आरोपियों मे एक की गिरफ्तारी तथा एक के आत्मसमर्पण से दो आरोपी सलाखो के पीछे हैं. जबकि मामले के तीसरे आरोपी रेलकर्मी शिवनाथ नायक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. गौरतलब है कि शनिवार की सुबह नौंवी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल जाने के क्रम में रेलवे काॅलोनी के क्वार्टर में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद से मुख्य आरोपी श्यामबिहारी साहू फरार चल रहा था. घटना के बाद आरोपी के पिता व भाई को पुलिस ने फरार बताया था. बुधवार को मुख्य आरोपी के आत्मसमर्पण के बाद जल्द ही मनोहरपुर पुलिस रेलकर्मी शिवनाथ नायक को भी गिरफ्तार करेगी. गौरतलब है कि पूरे मामले में रेलवे पुलिस तथा रेल मुख्यालय भी कार्रवाई करने की तैयारी में है. चूंकि मामला रेलवे काॅलोनी के रेलवे क्वार्टर में हुआ है, इस मामले में मुख्य आरोपी के अलावा दो रेल कर्मी भी संलिप्त हैं. जिसमें से एक शिवशंकर पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं, जबकि दूसरे रेलकर्मी शिवनाथ नायक का गुरुवार को विवाह हैं, जिसके बाद पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजेगी.