झामुमो की सरकार बनी तो रद्द हाेगा ईचा डैम
कोल्हान डाकबंगला में झामुमो का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन चाईबासा : कोल्हान डाकबंगला परिसर कोकचो में बुधवार को झामुमो का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. मौके पर विधायक निरल पुरती ने कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में ईचा खरकई डैम पर सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट कराया गया था. इसमें टीएसी की टीम को […]
कोल्हान डाकबंगला में झामुमो का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
चाईबासा : कोल्हान डाकबंगला परिसर कोकचो में बुधवार को झामुमो का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ. मौके पर विधायक निरल पुरती ने कहा कि हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्रित्व काल में ईचा खरकई डैम पर सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट कराया गया था. इसमें टीएसी की टीम को डूब क्षेत्र की ग्राम सभाओं ने डैम को रद्द करने का प्रस्ताव दिया था. इसकी अनुशंसा भी टीएसी ने की थी, बावजूद वर्तमान सरकार डैम बनाने पर अड़ी है. 2019 में झामुमो की सरकार बनी, तो टीएसी की अनुशंसा के आधार पर ईचा खरकई डैम को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी.
जिला सचिव सोनाराम देवगम ने कहा कि झामुमो राज्य का विकास चाहता है, लेकिन आदिवासी एवं मूलवासियों को उजाड़ने की कीमत पर नहीं. सम्मेलन को जिप सदस्य शशिभूषण पिंगुवा, प्रखंड अध्यक्ष जवाहर बोयपाई, मुखिया सुशील सामड, घाघरा मुंडा जयपाल विरुली, चिरची मुंडा सुपाय बारी, कोकचो मुंडा सुशील कालुंडिया, मानाय कुन्टिया और विश्वनाथ बाड़ा ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में रेंगो विरुली, महेंद्र कालुंडिया, अनु गोप, संजय गोप, पवन तिरिया, धर्मेंद्र कुम्हार, भोलानाथ सामड, संजीव देवगम, हीरोमोरा पुरती समेत दर्जनों गांवों के कार्यकर्ता, ग्रामीण मुंडा, महिला समूह और झामुमो समर्थक मौजूद थे.