कैडरों को मोर्चे पर भिड़ा सांगाजाटा से भागे नक्सलियों के बड़े नेता

चाईबासा : गोइलकेरा थाना अंतर्गत सांगाजाटा से नक्सलियों के बड़े नेता फोर्स से सुरक्षित दूरी बनाकर भाग गये हैं. वे लगभग 500 मीटर की दूरी पर शेल्टर लिये हुए हैं. नक्सली कैडरों ने मोर्चा संभाल रखा है. यह बात कोल्हान के पुलिस अधिकारियों ने आइजी अॉपरेशन आशीष बत्रा को बतायी. श्री बत्रा बुधवार को चाईबासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 5:36 AM

चाईबासा : गोइलकेरा थाना अंतर्गत सांगाजाटा से नक्सलियों के बड़े नेता फोर्स से सुरक्षित दूरी बनाकर भाग गये हैं. वे लगभग 500 मीटर की दूरी पर शेल्टर लिये हुए हैं. नक्सली कैडरों ने मोर्चा संभाल रखा है. यह बात कोल्हान के पुलिस अधिकारियों ने आइजी अॉपरेशन आशीष बत्रा को बतायी.

श्री बत्रा बुधवार को चाईबासा स्थित सीआरपीएफ डीआइजी कार्यालय में बैठक कर स्थिति की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में सीआरपीएफ आइजी ऑपरेशन संजय लाटकर, रांची सीआरपीएफ डीआइजी राजीव राय व स्थानीय अफसर शामिल थे. बैठक में सांगाजाटा, चीमीबाड़ी, आराहासा, कुरकुटिया, कनसुआ, बायहातु, बोरोई, पातुंग गांव को नक्सलियों से मुक्त करने का फैसला लिया गया. इसके लिए व्यापक ऑपरेशन चलाने पर सहमति बनी. कहा गया कि अब नक्सलियों के छिपे होने की संभावना वाले स्थानों पर सीधे धावा बोला जाये. ताकि नक्सलियों का मनोबल टूट सके. उसे अधिक से अधिक
कैडरों को मोर्चे…
नुकसान पहुंचाया जा सके. नक्सलियों को चौतरफा घेरने, हाइटेक उपकरणों की संख्या बढ़ाने व बड़े नेताओं को उनके गढ़ में ही घेरने की रणनीति बनायी गयी. जरूरत पड़ने पर सेना की मदद लेने, हेलीकॉप्टर व चॉपर से सुरक्षा बलों को उतारने पर भी सहमति बनी. मौके पर कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल तथा सीआरपीएफ की विभिन्न बटालियन के कमांडेंट भी मौजूद थे.
पुलिस ने बदला प्लान, ऑपरेशन का ब्लू प्रिंट तैयार
नक्सलियों ने काफी चतुराई से काम लिया है. मोर्चा पर कैडरों को भिड़ाकर खुद वहां से निकल गये हैं. इसे देखते हुए फोर्स ने भी अपनी रणनीति बदल दी है. बैठक में अब इंटेलिजेंस इनपुट पर ऑपरेशन चलाने का निर्णय लिया गया. ऑपरेशन में फोर्स की स्ट्रेटजी क्या होनी चाहिए, इसका ब्लू प्रिंट वरीय अफसरों ने तैयार किया. कोल्हान डीआइजी, एसपी तथा कमांडेंटों को गुप्त रणनीति थमाकर वरीय अफसर रांची रवाना हो गये.
लैंडमाइन से जवानों को बचाने की बनी रणनीति
स्थानीय अधिकारियों ने पुलिस व सीआरपीएफ ऑपरेशन आइजी को बताया कि ऑपरेशन एरिया में नक्सलियों ने कई जगहों पर लैंडमाइन बिछा रखा है. इससे फोर्स को आगे बढ़ने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. फोर्स को स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसीजर (एसओपी) का पालन करते हुए आगे बढ़ना पड़ रहा है. इस पर आइजी ऑपरेशन ने विशेष टिप्स दिये. उन्होंने ऑपरेशन एरिया में एक्सपर्ट उतारने का आश्वासन भी दिया.
पुलिस व सीआरपीएफ आइजी ने कोल्हान के पुलिस अफसरों के साथ की बैठक, बनायी रणनीति
चीमीबाड़ी, आराहासा, कुरकुटिया, कनसुआ, बायहातु, बोरोई, पातुंग में चलेगा ऑपरेशन
नक्सलियों के बड़े नेताओं को टारगेट करेगी पुलिस, जरूरत पड़ने पर सेना की लेगी मदद
सांगाजाटा में 5वें दिन भी चला अभियान, बराई गांव से लैंडमाइन जब्त, कैंप भी ध्वस्त
चाईबासा में नक्सल के खिलाफ मेजर अभियान चल रहा है. इसकी आज समीक्षा की गयी. बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है. अभियान समाप्त होने पर इसकी पूरी जानकारी दी जायेगी.
आशीष बत्रा, आइजी ऑपरेशन, झारखंड पुलिस

Next Article

Exit mobile version