ट्रैकमेनों की पेयजल समस्या दूर करें : जहांगीर
चक्रधरपुर : ट्रैक पर काम करने वाले ट्रैकमैन पानी के लिए भटक रहे हैं. गर्मी में ट्रैकमेनों को पेयजल की समस्या नहीं हो, इस पर रेलवे को उचित कदम उठाने की जरूरत है. दपू रेलवे तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महासचिव जहांगीर हक ने यह बातें एडीआरएम अनूप हेंब्रम से कही. साथ ही समस्या को […]
चक्रधरपुर : ट्रैक पर काम करने वाले ट्रैकमैन पानी के लिए भटक रहे हैं. गर्मी में ट्रैकमेनों को पेयजल की समस्या नहीं हो, इस पर रेलवे को उचित कदम उठाने की जरूरत है. दपू रेलवे तृणमूल कांग्रेस के केंद्रीय संयुक्त महासचिव जहांगीर हक ने यह बातें एडीआरएम अनूप हेंब्रम से कही. साथ ही समस्या को दूर करने के लिये दो स्टेशनों के बीच पानी की उपलब्धता के लिए चापाकल लगाने की मांग की. मो हक ने कहा कि दो स्टेशनों के बीच ट्रैकमैन काम करते हैं, जहां आसपास पानी की कोई सुविधा नहीं है. जिससे भोजन ग्रहण करने में परेशानी होती है, वहीं अधिक प्यास लगने पर दूर दराज के गांवों पर आश्रित होना पड़ता है. इसके अलावा संरक्षा उपकरणों को मुहैया कराने की भी मांग की. जिस पर एडीआरएम ने ट्रैकमेनों की समस्या का निराकरण शीघ्र करने का आश्वासन दिया.