दांतीबेगुना से रेलवे ग्रिड तक सड़क बनाने के लिए दें एनओसी : गिलुवा

विभिन्न मांगों को लेकर डीआरएम से मिले सांसद गिलुवा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के दांतीबेगुना से रेलवे ग्रिड तक रेल लाइन किनारे सड़क बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने डीआरएम छत्रसाल सिंह से मुलाकात कर एनओसी देने की मांग की. सोमवार को सांसद श्री गिलुवा ने डीआरएम से मिलकर यात्री सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:03 AM

विभिन्न मांगों को लेकर डीआरएम से मिले सांसद गिलुवा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के दांतीबेगुना से रेलवे ग्रिड तक रेल लाइन किनारे सड़क बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने डीआरएम छत्रसाल सिंह से मुलाकात कर एनओसी देने की मांग की. सोमवार को सांसद श्री गिलुवा ने डीआरएम से मिलकर यात्री सुविधा से जुड़ी विभिन्न मांगों को रखा. श्री गिलुवा ने कहा कि दांतीबेगुना से रेलवे ग्रिड तक सड़क अत्यंत जरूरी है. इस सड़क से दांतीबेगुना एवं आसपास के ग्रामीणों को चक्रधरपुर आवागमन करने में काफी सुविधा होगी.
उन्होंने चक्रधरपुर के आरइ कॉलोनी, पोटरखोली, लोको, इतवारी बाजार, एकाउंटस कॉलोनी की सड़कों को दुरुस्त करने और चक्रधरपुर व कांड्रा स्टेशन को उच्चस्तरीय प्लेटफॉर्म में विकसित व विस्तार करने, कांड्रा स्टेशन से मुख्य पथ बाजार तक 500 फीट पहुंच पथ बनाने, डांगुवापोसी में केंद्रीय विद्यालय संचालित करने की मांग की. श्री गिलुवा ने राउरकेला से टाटा एवं टाटा से बदामपहाड़ तक इएमयू या डीएमयू ट्रेनों की मांग रखी. कहा कि राउरकेला से टाटा के बीच यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ हो रही है. इसे नियंत्रित करने के लिये लोकल ट्रेनों को चलाये. जिस पर डीआरएम श्री सिंह ने कहा कि चक्रधरपुर में यात्री सुविधा बढ़ेगी.
उच्चस्तरीय प्लेटफॉर्म में विस्तार करने के लिये डीपीआर बनाकर जोनल मुख्यालय भेजा गया है. चक्रधरपुर में 25 किमी सड़कें बनेगी. जिससे चक्रधरपुर के सभी रेलवे कॉलोनियों की सड़कें दुरुस्त हो जायेगी. उन्होंने कहा कि डांगुवापोसी में केंद्रीय विद्यालय संचालित करने की प्रक्रिया चल रही है. मौके पर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version