सीनी में बाजार बंद रहे, वाहनों का परिचालन सामान्य
सीनी : सोमवार को सीनी बाजार बंद रहा. कुड़मी समाज के प्रखंड अध्यक्ष अनूप कुमार महतो के नेतृत्व में समाज के लोग सुबह से ही पूरे सीनी बाजार में घूम-घूम कर दुकानों को बंद करवाये. सीनी रेलवे बाजार भी बंद रहा. जबकि स्कूल कॉलेज, बैंक, रेलवे वर्कशॉप, मेडिकल दुकानें प्रतिदिन की तरह खुली रहीं. वाहन […]
सीनी : सोमवार को सीनी बाजार बंद रहा. कुड़मी समाज के प्रखंड अध्यक्ष अनूप कुमार महतो के नेतृत्व में समाज के लोग सुबह से ही पूरे सीनी बाजार में घूम-घूम कर दुकानों को बंद करवाये. सीनी रेलवे बाजार भी बंद रहा. जबकि स्कूल कॉलेज, बैंक, रेलवे वर्कशॉप, मेडिकल दुकानें प्रतिदिन की तरह खुली रहीं. वाहन भी हर दिन की तरह ही चले. बंद कराने झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र महतो, जयदेव महतो, युधिष्ठिर महतो, भगत महतो, अर्जुन महतो, राम प्रकाश महतो, सुभाष चंद्र महतो, श्याम महतो, अंगद महतो व अन्य लोग निकले.