10 तक करें बकाया भुगतान नहीं तो बेमियादी भूख हड़ताल

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय चाईबासा : विभिन्न विभागों में कार्यरत गृहरक्षकों ने बकाया वेतन भुगतान को लेकर 10 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. उक्त निर्णय सोमवार को टुंगरी स्थित एक होटल में होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 5:08 AM

होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया निर्णय

चाईबासा : विभिन्न विभागों में कार्यरत गृहरक्षकों ने बकाया वेतन भुगतान को लेकर 10 मई तक का अल्टीमेटम दिया है. इसके बाद बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. उक्त निर्णय सोमवार को टुंगरी स्थित एक होटल में होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कहा गया कि लंबे समय से गृहरक्षकों का वेतन बकाया है. वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी की परेशानी से जूझ रहे हैं.
10 मई तक गृहरक्षकों की बकाया भुगतान नहीं किया जाता है, तो झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय रांची के समक्ष घेराव और जिला कमिश्नर के कार्यालय के समक्ष बेमियादी भूख हड़ताल की जायेगी. इस दौरान 29 अप्रैल को धनबाद में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने व गृहरक्षकों की अन्य समस्याओं पर भी विचार-विमर्श किया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष चरण चातार, सचिव नानु सामड, सत्य नारायण बिरूवा, रामचरण चातार, हिमांशु देवगम, गुरूचरण बिरूवा, तौहिद खान, अमूल्य प्रधान, विशुन कुमार प्रधान, केशव चंद्र गोप, घासीराम पिंगुवा समेत काफी संख्या में गृहरक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version