19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाशवाणी जमशेदपुर प्रसारित करेगा विवि से संबंधित सूचनाएं

हर गुरुवार शाम होगा विवि की संदर्भित सूचनाओं का प्रसारण 26 अप्रैल की शाम 6.15 बजे से होगा पहला प्रसारण चाईबासा : ये आकाशवाणी का जमशेदपुर केंद्र है. पेश हैं कोल्हान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सूचनाओं से संदर्भित जानकारियां उपलब्ध कराता यह विशेष कार्यक्रम…’ हां, अब हर गुरुवार शाम 6.15 बजे आकाशवाणी के […]

हर गुरुवार शाम होगा विवि की संदर्भित सूचनाओं का प्रसारण

26 अप्रैल की शाम 6.15 बजे से होगा पहला प्रसारण
चाईबासा : ये आकाशवाणी का जमशेदपुर केंद्र है. पेश हैं कोल्हान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सूचनाओं से संदर्भित जानकारियां उपलब्ध कराता यह विशेष कार्यक्रम…’ हां, अब हर गुरुवार शाम 6.15 बजे आकाशवाणी के जमशेदपुर केंद्र से कोल्हान विश्वविद्यालय की आगामी सप्ताह की गतिविधियों की जानकारी दी जायेगी, जिसमें परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, परीक्षा की तिथि, केंद्र या समय आदि में परिवर्तन के साथ ही विद्यार्थियों से संदर्भित प्रशासनिक निर्णयों व निर्देशों की जानकारी, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, कार्यशालाओं, एनसीसी व एनएसएस के कार्यक्रमों आदि की जानकारी मुहैया करायी जायेगी.
इसके लिए कोल्हान विश्वविद्यालय एवं आकाशवाणी जमशेदपुर के बीच एमओयू हुआ है. इसका पहला प्रसारण आगामी 26 अप्रैल को शाम 6.15 बजे से होगा. इसमें विवि के पदाधिकारी ही आगामी सप्ताह भर की गतिविधियों की अधिकृत जानकारी मुहैया करायेंगे.
कुलपति ने दी प्रस्ताव को स्वीकृति
कोल्हान विवि के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देने के लिए आकाशवाणी जमशेदपुर की सहायक निर्देशक स्वाती चट्टोपाध्याय दास का प्रस्ताव मिला था. बाद में गत 19 अप्रैल को आकाशवाणी जमशेदपुर के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव एके राय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती के साथ हुई वार्ता के बाद उक्त प्रस्ताव को छात्रहित में मानते हुए उन्होंने स्वीकृति दे दी.
ग्रामीण छात्रों को ध्यान में रखकर हो रही शुरुआत
इस प्रस्ताव को विश्वविद्यालय के वैसे विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर स्वीकृति दी गयी है, जो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं. आकाशवाणी जमशेदपुर के प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव एके राय ने बताया कि आज भी ग्रामीण विद्यार्थियों में सूचना का अभाव है. रेडियो आज भी उन तक सूचना पहुंचाने का स्टीक माध्यम है. इसीलिए प्रथम चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को टार्गेट कर ही यह शुरुआत हो रही है.
विवि के पदाधिकारी ही देंगे जानकारी
आकाशवाणी को इसके लिए सूचनाएं मुहैया कराने के लिए कुलपति ने विवि के पदाधिकारियों को अधिकृत किया है. वे ही विद्यार्थियों को आगामी सप्ताह की शैक्षणिक, परीक्षा संबंधी तथा छात्रोपयोगी अन्य जानकारियां उपलब्ध करायेंगे. कुलपति ने आकाशवाणी को उक्त सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए कुलानुशासक सह प्रवक्ता डॉ एके झा व परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी को अधिकृत किया है. ये पदाधिकारी ही हर बुधवार को ये सूचनाएं रिकॉर्ड करायेंगे.
आज भी दूर-दराज के क्षेत्रों में लोग रेडियो सूनना पसंद करते हैं. ऐसे में आकाशवाणी के माद्यम से छात्र-छात्राओं तक परीक्षा से संबंधित व अन्य आवाश्यक सूचनाएं पहुंचाना अच्छा विकल्प है. इसे देखते हुए प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.
– डॉ शुक्ला मोहंती, कुलपति, केयू.
आकाशवाणी का यह प्रस्ताव सराहनीय है. इससे छात्र-छात्राओं तक आवश्यक जानकारियां स्टीक रूप से पहुंचायी जा सकेंगी.
– डॉ एके झा, कुलानुशासक सह प्रवक्ता, केयू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें