भवन को खाली करने की धमकी, एफआइआर

सेंटर फॉर स्पोर्टिंग एक्सीलेंस भवन को खाली करने की असामाजिक तत्वों ने दी धमकी चक्रधरपुर : रेलवे साउथ इस्ट इंस्टीच्यूट में संचालित सेंटर फॉर स्पोर्टिंग एक्सीलेंस भवन को खाली करने के लिए दपू रेलवे खेल संगठन (सेरसा) कार्यालय में आकर महासचिव तेज नारायण को धमकी दी गयी है. जिस पर सेरसा ने असामाजिक तत्वों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:15 AM

सेंटर फॉर स्पोर्टिंग एक्सीलेंस भवन को खाली करने की असामाजिक तत्वों ने दी धमकी

चक्रधरपुर : रेलवे साउथ इस्ट इंस्टीच्यूट में संचालित सेंटर फॉर स्पोर्टिंग एक्सीलेंस भवन को खाली करने के लिए दपू रेलवे खेल संगठन (सेरसा) कार्यालय में आकर महासचिव तेज नारायण को धमकी दी गयी है. जिस पर सेरसा ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में एफआइआर दर्ज कराया है. यह मामला बुधवार दोपहर का है. चार असामाजिक तत्वों ने सेरसा महासचिव तेज नारायण को धमकी दी. जिसे रेलवे के खेल अधिकारी राजेश कुमार ने गंभीरता से लिया और भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया. श्री कुमार ने कहा कि साउथ इस्ट इंस्टीच्यूट असामाजिक तत्वों का अड्डा था,
जिसके मद्देनजर खेल को बढ़ावा देने के लिये इंस्टीच्यूट को सेंटर फॉर स्पोर्टिंग एक्सीलेंस में तब्दील कर दिया गया है. कहा कि असामाजिक तत्वों पर स्थानीय प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे‍ं. ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटना नहीं हो सके. उन्होंने कहा कि फिलहाल एसएफएसए में किसी भी तरह के असामाजिक तत्वों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा का भी प्रस्ताव भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version