चाईबासा में इस साल का सबसे गर्म दिन रहा

चाईबासा : गुरुवार (26 अप्रैल) चाईबासा में इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. सुबह दस बजे से ही सूर्य की तपिश बढ़ने लगी और ग्यारह बजते-बजते शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गयी. यह सिलसिल पिछले तीन दिनों से जारी है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा, जबकि आर्द्रता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 5:17 AM

चाईबासा : गुरुवार (26 अप्रैल) चाईबासा में इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. सुबह दस बजे से ही सूर्य की तपिश बढ़ने लगी और ग्यारह बजते-बजते शहर की सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति हो गयी. यह सिलसिल पिछले तीन दिनों से जारी है. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री रहा, जबकि आर्द्रता गिर कर 21 फीसदी पर पहुंच गयी.

लू के कारण शाम तक तपिश का एहसास होता रहा. मौसम के तेवर देख लोग घरों में ही दुबके रहे तथा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले. घर के कमरों में पंखों की हवा भी गर्म हो गयी, जिससे लोग पसीने-पसीने होते रहे. मौसम विभाग के मुताबिक 25.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. बताया गया कि बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं आयीं तो ही मौसम में बदलाव संभव है. ऐसे में कहीं-कहीं बादल छाये रहने की भी संभावना है. उन्होंने कहा कि गर्मी भी जरूरी है,

नहीं तो मानसून पर प्रभावित हो सकता है. मौसम का मिजाज अगले सप्ताह बिगड़ने के आसार हैं. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस सप्ताह आंशिक बादल के साथ गर्मी बनी रहेगी. दस फीसद ही संभवना है बारिश के छींटे पड़ने के. वहीं उन्होंने दो-तीन दिन के अंदर बारिश होने की संभावना भी भी जतायी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मानसून सामान्य रहने की पूरी उम्मीद है. माॅनसून सही रहा तो कई फसलों का उत्पादन शानदार होगा.

चाईबासा: पारा पहुंचा 43 डिग्री पर, घरों में दुबके लोग
देर शाम तक होता रहा लू जैसा अहसास
इस हफ्ते ऐसे ही जारी रहेगी प्रचंड गर्मी
पानी पीकर, मुंह ढक कर ही निकलें बाहर
डॉ मंजू पॉल ने कहा कि किसी न किसी काम से घर से बाहर निकलना ही पड़ता है. ऐसे में पानी पीकर और मुंह को अच्छी तरह ढककर ही घर से निकलें. इन दिनों आंखों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. खास कर नवजात बच्चों को गरमी की वजह से आंखो में संक्रमण हो सकता है. तले भोजन से जितना दूर रहें उतना ही अच्छा रहेगा.
पिछले छह दिनों का तापमान
तिथि अधिकतम न्यूनतम
21 अप्रैल 38 डिग्री 25 डिग्री
22 अप्रैल 38 डिग्री 26 डिग्री
23 अप्रैल 38 डिग्री 26 डिग्री
24 अप्रैल 39 डिग्री 39 डिग्री
25 अप्रैल 41 डिग्री 25 डिग्री
26 अप्रैल 43 डिग्री 23 डिग्री
गुवा में 42 डिग्री पहुंचा पारा
उधर गुवा के लौहांचल में भी लोग गरमी से परेशान हैं. गुरुवार को वहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहा. सुबह से ही धूप खिलती गयी, जिसने लोगों के शरीर से खूब पसीने निकाले. लोग गरमी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ़ते रहे.

Next Article

Exit mobile version