रेलकर्मियों की सतर्कता से कई क्वार्टर जलने से बचे

चक्रधरपुर : बुधवार की रात इतवारी बाजार स्थित रेलवे क्वार्टर में आग लगने की घटना में दर्जनों रेल आवास इसकी चपेट में आ जाते. यहां रेलकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. सभी रेल आवास एक दूसरे से सटे होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी. वहीं घर के अंदर दो गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2014 4:34 AM

चक्रधरपुर : बुधवार की रात इतवारी बाजार स्थित रेलवे क्वार्टर में आग लगने की घटना में दर्जनों रेल आवास इसकी चपेट में आ जाते. यहां रेलकर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया. सभी रेल आवास एक दूसरे से सटे होने के कारण आग तेजी से फैल रही थी. वहीं घर के अंदर दो गैस सिलिंडर था. रेलकर्मियों ने उसे घर से बाहर निकाला. इससे दोनों में विस्फोट होने से बच गया.

आग बुझाने से पहले रेलकर्मियों ने विद्युत आपूर्ति बंद करा दी थी. इससे आग बुझाने वाले लोग बिजली की चपेट में आने से बच गये. वहीं, अगलगी से पीड़ित रेलवे गार्ड बी मित्र ने आवास छोड़ दिया है. रेलवे ने दूसरा आवास मुहैया कराया है. लेकिन इस घटना से परिवार में मायूसी है. वहीं कॉलोनी वासियों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.