ट्रेन से कट कर एक की मौत
बड़ाबांबो : बड़ाबांबो स्टेशन के अप लूप लाइन किमी संख्या 301/13-15 के बीच ट्रेन से कट कर 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जा रही है. पटरी के समीप व्यक्ति का सिर धड़ से अलग मिला. स्थानीय लोगों के अनुसार, मामला आत्महत्या का लग रहा […]
बड़ाबांबो : बड़ाबांबो स्टेशन के अप लूप लाइन किमी संख्या 301/13-15 के बीच ट्रेन से कट कर 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. यह घटना गुरुवार की सुबह की बतायी जा रही है. पटरी के समीप व्यक्ति का सिर धड़ से अलग मिला.
स्थानीय लोगों के अनुसार, मामला आत्महत्या का लग रहा है. खरसावां राजकीय रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होने की बात कही है. मालूम रहे कि बड़ाबांबो में एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. इससे पहले एक यात्री की ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी थी.