इंतजार खत्म, आज फैसले की घड़ी
मनोज कुमार मतगणना के लिए प्रशासन ने किया अंतिम रिहर्सल, काउंटिंग सुबह आठ बजे से चाईबासा : पौ फटते ही शुक्रवार की सुबह चाईबासा के महिला कॉलेज में मतगणना की धमाचौकड़ी शुरू हो जायेगी. गुरुवार को मतगणना केंद्र में पूरी प्रक्रिया का रिहर्सल किया गया. इसमें र्टिनिंग अफसर व मतगणनाकर्मियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ […]
मनोज कुमार
मतगणना के लिए प्रशासन ने किया अंतिम रिहर्सल, काउंटिंग सुबह आठ बजे से
चाईबासा : पौ फटते ही शुक्रवार की सुबह चाईबासा के महिला कॉलेज में मतगणना की धमाचौकड़ी शुरू हो जायेगी. गुरुवार को मतगणना केंद्र में पूरी प्रक्रिया का रिहर्सल किया गया. इसमें र्टिनिंग अफसर व मतगणनाकर्मियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही शुक्रवार की सुबह की तैयारी शुरू हो गयी.
सुबह पोस्टल मतों से टेबल संख्या 15 से मतों की गिनती शुरू होगी. सिंहभूम संसदीय सीट पर इवीएम में बंद 12 प्रत्याशियों पर जनता का निर्णय आज एक-एक कर इवीएम से निकलेगा. माना जा रहा है कि 12 बजे के बाद रुझान मिलने लगेंगे और दोपहर एक से दो बजे तक सिंहभूम संसदीय सीट की तसवीर साफ हो जायेगी. इस तरह जनता का निर्णय सामने
आ जायेगा.
इंतजार करायेगा सरायकेला विधानसभा
मनोहरपुर, चक्रधरपुर, चाईबासा जगन्नाथपुर, मझगांव विधानसभा की गिनती कुल 14 राउंड में खत्म हो जायेगी. पर सरायकेला विधानसभा की गिनती 24 राउंड खत्म होगी. इस कारण चुनाव का अंतिम परिणाम जानने के लिए 10 राउंड का और इंतजार करना होगा. हालांकि पांचों विधानसभा की गिनती खत्म हो जाने तथा सरायकेला विधानसभा की गिनती शुरू रहने के बाद भी अगर जीत-हार का अंतर पचास हजार से अधिक रहा तो लगभग विजयी प्रत्याशी का नाम सामने आ जायेगा. नजदीकी मुकाबले में ही रोमांच बढ़ेगा और इंतजार की घड़ी लंबी होगी.
एग्जिट पोल की खुलेगी पोल
एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड की कुल 14 सीटों में से 12 पर भाजपा की जीत होगी. इस 12 सीट में सिंहभूम सीट को भी भाजपा के खाते में जोड़ा गया है. देखना होगा कि एग्जिट पोल के दावे में कितना दम है. यहां अगर भाजपा की जीत होती है तो दावे की साख बचेगी. नहीं तो एग्जिट पोल की खुद से पोल खुल जायेगी.