सगे भाई के खिलाफ थाने पहुंची बहन, 3 लाख हड़पने का आरोप
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत बासुदेवपुर गांव के तारिणी सेन साव पर उसकी सगी बहन सुषमा गोस्वामी ने तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. सुषमा ने जैंतगढ़ पुलिस आउट पोस्ट में लिखित शिकायत की है. उसके अनुसार सात माह पूर्व भाई को तीन लाख रुपये कर्ज दी. अब भाई पैसे लेने की बात से […]
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थानांतर्गत बासुदेवपुर गांव के तारिणी सेन साव पर उसकी सगी बहन सुषमा गोस्वामी ने तीन लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. सुषमा ने जैंतगढ़ पुलिस आउट पोस्ट में लिखित शिकायत की है. उसके अनुसार सात माह पूर्व भाई को तीन लाख रुपये कर्ज दी. अब भाई पैसे लेने की बात से भी इनकार कर रहा है.
क्या है मामला : बसुदेवपुर निवासी जगदीश साव की पुत्री सुषमा का विवाह जामदलक में हुआ है. वह महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है. सात माह पूर्व उसका भाई ठेकेदारी में पैसा लगाने की बात कह दो बार डेढ़-डेढ़ लाख रुपये ले गया. महिला स्वयं सहायता समूह भारत फाइनांस एल एंड टी औरएस बंधना से कर्ज लेकर भाई को दिया. सुषमा के साथ महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी ओपी पहुंची. सुषमा के पिता जगदीश साव ने कहा कि मेरी बेटी सुषमा बेटे तारिणी को फंसाना चाह रही है.