गुवा : बिना लाइसेंस के अवैध रूप से मिनी बैंक चलाने वालों पर पुलिस-प्रशासन सख्त हो गया है. गुवा थाना प्रभारी संजय कुमार ने मुख्य बाजार स्थित आइसक्रीम व मोबाइल रिचार्ज के साथ मिनी बैंक चलाने वाले दुकानदार राजेश स्टोर के मालिक राजेश गुप्ता को थाने में बुलाकर फटकार लगायी. भविष्य में अवैध लेन-देन नहीं करने की हिदायत दी.
ज्ञात हो कि गुवा में बिना लाइसेंस के कई मिनी बैंक गली मुहल्लों में चल रहे थे. ये मिनी बैंक संचालक ग्राहकों से 5000 रुपये ट्रांसफर करने के नाम पर 80 से 150 रुपये ऐंठ रहे थे. इसके लिए भीम ऐप का उपयोग करते थे. कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के नाम पर यह ऐप मोदी सरकार ने लांच किया है. इसकी सर्विस बिलकुल मुफ्त है. इसी ऐप का उपयोग कर ग्राहकों को चूना लगाया जा रहा था.