profilePicture

प्रेमिका का विवाह तय होने पर प्रेमी ने किया हत्या का प्रयास

मझगांव थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्जप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2018 5:32 AM

मझगांव थाने में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पानी में नशा मिलाकर किया बेहोश, पत्थर से कूचा
चाईबासा : प्रेमिका का विवाह तय होने पर आक्रोशित प्रेमी ने आत्महत्या की धमकी देकर युवती को बुलाया और पिता के साथ मिलकर पत्थर से कूचकर हत्या का प्रयास किया. इस संबंध में मझगांव के खड़पोस निवासी युवती झरना पात्रो ने 30 अप्रैल को छह लोगों के खिलाफ थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करायी है. आरोपियों में मो आशिक, मो मुश्ताक अंसारी, गुलजार अंसारी, दिलावर अंसारी, मोमिन अंसारी व तौफिक अंसारी शामिल है. युवती रांची के एक कॉल सेंटर में काम करती थी. उसकी तबीयत खराब होने पर वह 20 अप्रैल को गांव खड़पोस आयी. इस बीच उसका रिश्ता तय हो गया. वह अपना सामान लाने के लिए रांची जा रही थी.
खड़पोस से चाईबासा जाने लिए उसके पिताजी ने एक बस में बैठा दिया. वह चाईबासा पहुंची तो उसके प्रेमी मो आशिक ने फोन पर शादी करने की बात कही. उसने शादी से इनकार किया तो आत्महत्या करने की धमकी दी. आत्महत्या की बात सुनकर वह डर गयी. उसका प्रेमी दिन के 11 बजे चाईबासा आया और उसे नोवामुंडी अपने रिश्तेदार का घर ले गया.
रात करीब एक बजे एक बोलेरो पर पांच आदमी आये. दोनों को वापस घर खड़पोस ले जाकर शादी कराने की बात कही. इसके बाद उसे पानी पिलाया. वह नशे के कारण बेहाश हो गयी. उसे होश आया तो खड़पोस उच्च विद्यालय में थी. वहां पर उसके प्रेमी के पिता बदरूद्दीन अंसारी ने उसे उठाकर पत्थर पर पटक दिया. गर्दन पर पैर रखकर उसके साथ मारपीट की. वह बेहोश हो गयी. उसकी आंख खुली तो वह करंजिया अस्पताल में थी. दो दिनों बाद चिकित्सकों ने उसे क्योंझर अस्पताल रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version