चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के एसपी मयूर पटेल कन्हैयालाल ने सात पुलिस अवर निरीक्षकों का तबादला किया है. इसमें चार थाना प्रभारी व एक ओपी प्रभारी भी शामिल हैं. उन्होंने सोनुवा थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा का तबादला एसटी-एससी थाना प्रभारी के रूप में किया है. वहीं टेबो थाना प्रभारी कुलदीप कुमार को सुनाव थाना,
पुलिस केंद्र में तैनात विकास कुमार शर्मा को पंड्राशाली ओपी प्रभारी, पंड्राशाली ओपी प्रभारी नितिन कुमार सिंह को टेबो थाना प्रभारी, पुलिस केंद्र अभियान शाखा के चंदन कुमार सिंह को जेटिया थाना प्रभारी, जेटिया थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार यादव को पुलिस केंद्र चाईबासा तथा सोनुवा थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण लाल को झींकपानी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. सभी को जल्द से जल्द अपने कार्य में योगदान देने को कहा गया है.