– 2017 में ही टेबो दो की हत्या कर शवों को जमीन में गाड़ा था
बाईबील गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीने जला दी थी चक्रधरपुर : पोड़ाहाट जंगल से गिरफ्तार नक्सली रांदू उर्फ संजय गागराई उर्फ लादेन के खिलाफ सोनुवा, गुदड़ी, टेबो, कराईकेला थानों में हत्या, रंगदारी, मशीन जलाने, पुलिस मुठभेड़ के नौ मामले दर्ज हैं. लादेन ने नक्सली एरिया कमांडर जीवन कंडुलना के साथ कई घटनाओं […]
बाईबील गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगी मशीने जला दी थी
चक्रधरपुर : पोड़ाहाट जंगल से गिरफ्तार नक्सली रांदू उर्फ संजय गागराई उर्फ लादेन के खिलाफ सोनुवा, गुदड़ी, टेबो, कराईकेला थानों में हत्या, रंगदारी, मशीन जलाने, पुलिस मुठभेड़ के नौ मामले दर्ज हैं. लादेन ने नक्सली एरिया कमांडर जीवन कंडुलना के साथ कई घटनाओं को अंजाम दिया है. वर्ष 2014 में लादेन ने कोटागाड़ा गांव में चट्टान सिंह मुंडा की हत्या की. इसके बाद कुदाबुरू में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो मुंशियों की हत्या की. वर्ष 2015 में कुरूजुली गांव में वार्ड सदस्य डुली हाईबुरू की हत्या की. वर्ष 2017 में नरवा गांव में मछुवा दिग्गी की हत्या की. 2017 में ही टेबो गांव में सोमा पुरती व गालु पुरती की हत्या कर उनके शवों को हलमत गांव में गाड़ दिया था.
2018 में कुदाबुरू गांव में केडी कंस्ट्रक्शन व ठेकेदार रामानुज शर्मा के बाईबील गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, डंपर समेत अन्य मशीनों को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस के साथ तीन बार लादेन की शंकरा, कोटागाड़ा, जतरमा जंगल में मुठभेड़ हो चुकी है.