पेयजलापूर्ति कनेक्शन के लिए महिलाओं ने एसडीओ को घेरा
कॉलोनी की महिलाओं ने अलग से पाइप देने की मांग की विद्युत एसडीओ ने बस्ती के लिए नहीं दिया एनओसी नोवामुंडी : नोवामुंडी स्थित डीवीसी कॉलोनी के जलापूर्ति पाइप से ग्रामीणों को कनेक्शन नहीं देने पर बस्ती की महिलाओं ने गुरुवार की शाम 5:30 बजे से आधा घंटा तक एसडीओ को घेरे रखा. इसकी सूचना […]
कॉलोनी की महिलाओं ने अलग से पाइप देने की मांग की
विद्युत एसडीओ ने बस्ती के लिए नहीं दिया एनओसी
नोवामुंडी : नोवामुंडी स्थित डीवीसी कॉलोनी के जलापूर्ति पाइप से ग्रामीणों को कनेक्शन नहीं देने पर बस्ती की महिलाओं ने गुरुवार की शाम 5:30 बजे से आधा घंटा तक एसडीओ को घेरे रखा. इसकी सूचना मिलने पर डीवीसी कॉलोनी की महिलाएं एसडीओ के समर्थन में उतर गयीं. दोनों तरफ से महिलाओं ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी. इसके बाद एसडीओ को मुक्त किया गया.
एसडीओ पर एनओसी नहीं देने का आरोप : ग्रामीणों का आरोप है कि एनओसी मांगने पर विद्युत विभाग के एसडीओ संदीप ने नहीं दिया. इसके कारण हमें बूंद-बूंद पानी के लिए घंटों पसीना बहाना पड़ रहा है. ग्रामीण मुंडा घोसवा बारजो व भाजपा के प्रखंड महामंत्री रमेश सोलंकी के नेतृत्व में महिलाओं ने एसडीओ का घेराव किया. वहीं डीवीसी कॉलोनी की महिलाओं का कहना था कि एक पाइप से जलापूर्ति नाकाफी है. इसी पाइप से बस्ती वालों को पानी नहीं दिया जा सकता है. कंपनी अलग से पाइप लगाकर जलापूर्ति सुनिश्चित करे.
बेमियादी अनशन पर बैठे बड़बिल सिविल सोसाइटी के सदस्य