चाईबासा : बन्दगांव में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को दबोचा

चाईबासा : चाईबासा स्थित बंदगाव थाना अन्तर्गत सारदा मारला जंगल के पहाड़ी पीएलएफआई के सात नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद नक्सली 10-12 की संख्या में छुपे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 4:15 PM

चाईबासा : चाईबासा स्थित बंदगाव थाना अन्तर्गत सारदा मारला जंगल के पहाड़ी पीएलएफआई के सात नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ हथियारबंद नक्सली 10-12 की संख्या में छुपे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. जिसका नेतृत्व एरिया कमांडर बिरसा पूर्ति उर्फ चट्टान सिंह कर रहा था और उसके पास कार्रबाईन भी था. इसी दस्ता के द्वारा बीते माह इस्माईल हासाा पूर्ति जो हलमद का रहने वाला था. सारदा के पास इस्माइल हासा पूर्ति की हत्या कर दी गयी थी.

सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक और चाईबासा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, चक्रधरपुर थाना प्रभारी बंदगांव कोबरा 209 एवं 203 एवं सीआरपीएफ 174 बटालियन के सहायक समादेष्टा का एक क्यू आर टी तैयार किया गया और छापेमारी की.
गिरफ्तार नक्सलियों की सूची
1. बिरसा पूर्ति उर्फ चट्टा सिंह – उम्र 21 वर्ष
2. जादव राय मुंडरी – उम्र -30 वर्ष
3. मान सिंह पूर्ति – 14 वर्ष
4. नावरू, मुंडु – उम्र -22 वर्ष ( उर्फ – एतवा मुंडा)
5.माते मुंडा – 22 वर्ष

आर्म्स सप्लायर

6. अनिल कुमार पान ( उम्र -40 वर्ष)
7. सुभाष सोना ( उम्र – 42 वर्ष)

Next Article

Exit mobile version