ट्रेन से कटा ट्रैक मेंटेनर, शव के ऊपर से गुजरती रही गाड़ियां

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पीडब्ल्यूआइ गैंग नंबर 9 में हॉट वेदर पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैक मेंटेनर संजय तांती (47) की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह 10.10 बजे की है. घटना के बाद करीब तीन घंटे तक शव पटरी पर पड़ा रहा जिसके ऊपर से माल गाड़ियां गुजरती रहीं. जानकारी के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 5:39 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के पीडब्ल्यूआइ गैंग नंबर 9 में हॉट वेदर पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैक मेंटेनर संजय तांती (47) की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह 10.10 बजे की है. घटना के बाद करीब तीन घंटे तक शव पटरी पर पड़ा रहा जिसके ऊपर से माल गाड़ियां गुजरती रहीं.

जानकारी के अनुसार, संजय तांती बड़ाबांबो-चक्रधरपुर सेक्शन किलोमीटर संख्या 300/12-15 में पेट्रोलिंग कर रहा था. इस दौरान वह अप लाइन में राजेंद्रनगर से दुर्ग जा रही दक्षिण बिहार एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ट्रेक मेंटेनरों ने बताया कि संजय को डाउन ट्रेन के सायरन से अप लाइन में आ रही ट्रेन का अंदाजा नहीं लग सका जिससे वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया.

घटना के बाद उसके शव के ऊपर से मालगाड़ियां गुजरती रहीं. इस दौरान अप लाइन पर आ रही हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस के चालक ने ट्रैक मेंटेनर का शव देख ट्रेन रोक दी. करीब 15 मिनट ट्रेन रुकने के बाद पुन: ट्रेन को रवाना कर दिया गया. सूचना पाकर चक्रधरपुर के राजकीय रेल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. दोपहर करीब 1.45 बजे पटरी से शव को उठाया गया. उसे पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

प्रतिदिन 10 से चार करता था पेट्रोलिंग

जगन तांती का पुत्र मृतक संजय तांती चक्रधरपुर के गार्ड बारीक रेलवे र्क्वाटर नंबर जे 8एबी/3 निवासी था. उनके दो पुत्र हैं जिसमें एक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. संजय सेक्शन पीडब्ल्यूआइ हरींद्र सिंह के अधीन कार्यरत था. प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक हॉट वेदर पेट्रोलिंग कर रहा था.

ट्रैक मेंटेनर के ऊपर से गाड़ी चलाना गलत : यूनियन

इस घटना पर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन के जोनल प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मृत ट्रैकमेंटेनर के ऊपर से गाड़ी चलाना गलत है. रेल अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ियों का परिचालन रोक देना था. राष्ट्रीय सहायक महामंत्री चांद मोहम्मद ने कहा कि हॉट वेदर पेट्रोलिंग का काम दो ट्रैकमेंटेनरों से लेने तथा गैंगनंबर 9 में पेयजल व विश्राम कक्ष की व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण वे हादसे का शिकार हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version