Advertisement
प्राचार्य की आइडी बना दो छात्र करते थे गंदे मैसेज
चक्रधरपुर : संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर के प्राचार्य फादर जॉनी पीडी के नाम पर उसी स्कूल के दो छात्रों द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उससे अश्लील मैसेज करने का मामला सामने आया है. फादर की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस दोनों नाबालिग छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है चक्रधरपुर अनुमंडल के […]
चक्रधरपुर : संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल, चक्रधरपुर के प्राचार्य फादर जॉनी पीडी के नाम पर उसी स्कूल के दो छात्रों द्वारा फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उससे अश्लील मैसेज करने का मामला सामने आया है. फादर की शिकायत पर मंगलवार को पुलिस दोनों नाबालिग छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है
चक्रधरपुर अनुमंडल के डीएसपी को की गयी शिकायत में फादर जॉनी पीडी ने बताया है कि जब वे 28 नवंबर से 2 दिसंबर 2017 के बीच जयपुर (राजस्थान) में राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने गये हुए थे, तब उन्हें उनके नाम से फेसबुक अकाउंट चलाये जाने की जानकारी मिली. यह जानकारी उन्हें अन्य शिक्षकों ने दी. बनाये गये फेक आइडी में न सिर्फ उनका नाम बल्कि उनकी तस्वीर और स्कूल का नाम व पता भी दर्ज किया गया है. फादर के अनुसार उनका कोई फेसबुक अकाउंट नहीं है. यह बात उनके अन्य स्टाफ व छात्रों को भी पता है. उनके नाम की आइडी देख सभी हतप्रभ थे. शिकायत में कहा गया है कि उनकी मुख्य चिंता यह है कि इस फेक आइडी से कई लोगों के साथ चैटिंग और मैसेज किये गये हैं. जिसमें स्कूल की कुछ पूर्व छात्राओं को अश्लील संदेश और चित्र भी भेजे गये हैं.
फादर के अनुसार इस कारण से उनके तथा स्कूल की छवि को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने जयपुर से ही कम्प्यूटर टीचर को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने को कहा. सोमवार को उन्होंने रांची साइबर सेल के डीएसपी से बात की जिसके बाद उन्होंने इस संबंध में एफआइआर कराने का निर्णय लिया.
पूछताछ की जा रही है : पुलिस
फादर के नाम पर फेसबुक चलाकर अश्लील पोस्ट करने के आरोप में छात्रों को पकड़ा गया है. दोनों आरोपी नाबालिग हैं. उनसे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement