कुत्ता काटने से बचाव के लिए जुड़ीबूटी देने से छह बच्चे बीमार

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत अंतर्गत ठेसापीड़ गांव में जड़ीबूटी खाने से छह बच्चे बीमार हो गये. आनन-फानन में परिजनों द्वारा राखी हेंब्रम (12), सुष्मिता हेंब्रम (4), सूरज हेंब्रम (4), आशा हेंब्रम (7), लक्ष्मी हेंब्रम (6), शंकर हेंब्रम (7) को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ अंजना कुमारी द्वारा प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:10 AM
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत अंतर्गत ठेसापीड़ गांव में जड़ीबूटी खाने से छह बच्चे बीमार हो गये. आनन-फानन में परिजनों द्वारा राखी हेंब्रम (12), सुष्मिता हेंब्रम (4), सूरज हेंब्रम (4), आशा हेंब्रम (7), लक्ष्मी हेंब्रम (6), शंकर हेंब्रम (7) को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉ अंजना कुमारी द्वारा प्राथमिक उपचार कर दवा दी गयी.
इसके बाद सभी छह बच्चे खतरे से बाहर है. लेकिन बेहतर उपचार के लिए सभी को सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक ठेसापीड़ गांव निवासी गुराचांद हेंब्रम, सीरका हेंब्रम व शिबो हेंब्रम ने अपने बच्चों को कुत्ता काटने से बचाव को लेकर बुधवार सुबह साढ़े सात बजे जड़ीबूटी दवा खिलायी थी. दवा खाने के करीब दो घंटे बाद सभी बच्चों को उलटी व दस्त होने लगी. इससे परिवार के सदस्य चिंतित हो गये और दोपहर करीब दो बजे सभी को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अस्पताल में इलाज के बाद बच्चों को आराम मिला. परिजनों से बताया कि गांव में एक पागल कुत्ता ने घर में रखे एक बकरी को काट लिया था, जिससे बकरी बीमार हो गयी. इसके मद्देनजर इन परिजनों ने अपने बच्चे की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें जड़ीबूटी खिलायी थी.

Next Article

Exit mobile version