झींकपानी के शुभम ने बनाया एप, झारखंड दर्शन में मददगार

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष का छात्र है शुभम... राज्य के सभी जिलों में घूमना-फिरना होगा आसान किसी भी जगह टैक्सी व होटल बुक करा सकेंगे साथियों की मदद से छह माह में बनाया वेब अप्लीकेशन झींकपानी : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष का छात्र झींकपानी के शुभम ने अपने साथियों की मदद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:25 AM

चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष का छात्र है शुभम

राज्य के सभी जिलों में घूमना-फिरना होगा आसान
किसी भी जगह टैक्सी व होटल बुक करा सकेंगे
साथियों की मदद से छह माह में बनाया वेब अप्लीकेशन
झींकपानी : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के अंतिम वर्ष का छात्र झींकपानी के शुभम ने अपने साथियों की मदद से ऐसा एप बनाया है, जिससे झारखंड के किसी भी जिले में घूमना आसान हो जायेगा. इस प्रोजेक्ट का नाम उसने एक्सपोलर झारखंड रखा है.
इस अप्लीकेशन से लेाग टैक्सी व होटल बुक करा सकते हैं. शुभम को वेब एप बनाने में छह माह का समय लगा. उसे धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने सम्मानित किया है. शुभम मूल रूप से धनबाद के मनइटांड का रहने वाला है. उसके पिता सुधीर कुमार सिन्हा बिजनेस करते हैं. माता कल्याणी लता सिन्हा सरकारी नौकरी करती हैं. एक्पोलर झारखंड बनाने उसकी बहन शिल्पा ने हमेशा प्रेरित किया.
वहीं कॉलेज के साथियों सना आफरीन, कुमारी ममता, सूरज कुमार रजक व अल्का टोप्पो ने सहयोग किया. सभी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र हैं.