चुनाव लड़ने को मायके से 50 लाख लाकर नहीं दिये तो पत्नी को घर में बंधक बनाया

चाईबासा : पुलिस से रिटायर कर्मचारी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मायके से 50 लाख रुपये लाकर नहीं देने पर पत्नी को दो महीने तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा. एक दिन महिला अपने दो बच्चों के साथ दीवार फांदकर चाईबासा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. पति के खिलाफ लिखित आवेदन देकर बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 5:25 AM

चाईबासा : पुलिस से रिटायर कर्मचारी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मायके से 50 लाख रुपये लाकर नहीं देने पर पत्नी को दो महीने तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा. एक दिन महिला अपने दो बच्चों के साथ दीवार फांदकर चाईबासा में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. पति के खिलाफ लिखित आवेदन देकर बच्चों के साथ अपने मायके दुमका जिला के जवाबांका गांव चली गयी. 21 जनवरी 2018 को उसने दुमका थाने में पति के खिलाफ शिकायत की. कार्रवाई नहीं होने पर 23 जनवरी को महिला आयोग रांची में लिखित शिकायत की. इसके बाद सात मई को जगन्नाथपुर के महिला थाना में मामला दर्ज किया है.

पहली पत्नी ने भी दर्ज कराया है मामला: दर्ज मामले के अनुसार पीड़िता सुलेखा मुर्मू ने कुमारडुंगी के बासासाई गांव स्थित हापुगुटु टोला निवासी हरिश्चंद्र गागराई के साथ प्रेम विवाह किया. उसके पति ने दो शादियां की है. वह दूसरी पत्नी है. पति पुलिस से रिटायर हो गया है. शादी के बाद से पति प्रताड़ित करता था. वह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मायके से 50 लाख रुपये लाने का दबाव बनाकर मारपीट करने लगा. वहीं मायके की जमीन अपने नाम करवाने का दबाव बनाता था.
19 जनवरी 2018 से पहले उसके पति ने दो माह तक बंधक बनाकर घर में रखा. घर में रोजाना गाली-गलौज कर मारपीट करता था. 19 जनवरी 2018 को वह दीवार फांदकर बच्चों के साथ भाग गयी. उसकी पहली पत्नी ने वर्ष 2007 में देवघर और वर्ष 2009 में साहिबगंज में प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.
कुमारडुंगी के बासासाई गांव स्थित हापुगुटु टोला का मामला
पुलिस से रिटायर है आरोपी, जगन्नाथपुर महिला थाने में केस दर्ज
दीवार फांदकर दो बच्चों के साथ भागी महिला
एसपी कार्यालय व महिला आयोग में कर चुकी है शिकायत

Next Article

Exit mobile version