Advertisement
झारखंड : बच निकला मिसिर बेसरा, जवान हुए घायल, तीन पोस्ट ध्वस्त, दस्ते में हैं 40-50 नक्सली
किरीबुरू (चाईबासा) : टोंटो थानांतर्गत सरजोमबुरू जंगल में बुधवार की सुबह मिसिर बेसरा दस्ते के साथ अर्द्धसैनिक बलों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान कोबरा का एक जवान कमलेश कुमार घायल हो गया. घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाकर मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर डॉ मेजर रमेश दास की देखरेख में […]
किरीबुरू (चाईबासा) : टोंटो थानांतर्गत सरजोमबुरू जंगल में बुधवार की सुबह मिसिर बेसरा दस्ते के साथ अर्द्धसैनिक बलों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान कोबरा का एक जवान कमलेश कुमार घायल हो गया.
घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाकर मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां पर डॉ मेजर रमेश दास की देखरेख में इलाज चल रहा है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना है. पुलिस को नजदीक आता देख नक्सलियों ने दो आइडी ब्लास्ट कर दिये. आइडी ब्लास्ट करने के बाद जंगल व पहाड़ी का लाभ उठाते हुए मिसिरा बेसरा साथियों संग भाग निकला.
इस दौरान पुलिस ने सर्च अभियान के क्रम में नक्सलियों के तीन संतरी पोस्ट को ध्वस्त किया. यहां से पीट्ठू, खाना बनाने का सामान, दवाई, सीलबंद बोतल का पानी पुलिस ने जब्त किये हैं. मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं. टोंटो सीमा से सटे हुसीपी और सरजोमबुरू को चारों तरफ से घेरकर फोर्स सर्च अभियान चला रही है. अभियान को मजबूती देने के लिए अन्य इलाकों से भी सुरक्षा बलों को लगाया गया है.
सरजोमबुरू जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़
दस्ते में 40-50 नक्सली हैं
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि मिसिर बेसरा दस्ता हुसीपी एवं सरजोमबुरू के जंगल में ठहरा हुआ है. उसके साथ 40-50 नक्सली हैं. जिनके पास आधुनिक हथियार हैं. इसी सूचना के आधार पर कोबरा की चार कंपनी, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर और झारखंड पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया.
पुलिस के आकलन के विपरित जंगल में सौ से अधिक नक्सली जमे हुए थे. जैसे ही फोर्स जंगल में पहुंची, अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से 100 राउंड गोली चली है. इसमें कोबरा के एक जवान के जांघ को चीरते हुए गोली पार हो गयी. घायल जवान को मुठभेड़ स्थल से निकालकर टोंटो के मैदान में खड़े हेलीकॉपटर से रांची इलाज के लिए भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement