Jharkhand : सिर मुंडवाकर युवती को जूते की माला पहनायी
चाईबासा : झारखंड में मोबाइल की चोरी करते पकड़े जाने पर एक युवती का सिर मुंडवाकर उसे जूते की माला पहनायी गयी और पूरे इलाके में घुमाया गया. मामला पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा का है. चाईबासा के सुफलसाई स्थित कमिश्नर ऑफिस के पीछे एक युवती मोबाइल चोरी करते पकड़ीगयी थी. लोगों ने एक […]
चाईबासा : झारखंड में मोबाइल की चोरी करते पकड़े जाने पर एक युवती का सिर मुंडवाकर उसे जूते की माला पहनायी गयी और पूरे इलाके में घुमाया गया. मामला पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा का है. चाईबासा के सुफलसाई स्थित कमिश्नर ऑफिस के पीछे एक युवती मोबाइल चोरी करते पकड़ीगयी थी. लोगों ने एक तख्ते पर उसकेनाम के साथ-साथ उसके गांव का भी पता लिखा. उस पर यह भी लिखा गया कि वह मोबाइल चोर है. घटना गुरुवार सुबह करीब सात बजे की बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ाया, थाना में समझौता
आयुक्त के कार्यालय के बगल में युवती का सिर मुंडवाकर घुमाने की घटना करीब तीन घंटे तक चलती रही. बताया जाता है कि पांच से सात युवकोंने इस घटना को अंजाम दिया. इन्होंने युवती को पूरे इलाके में घुमाया. इस दौरान भीड़ तमाशबीन बनी रही. भीड़-भाड़ वाले सरायकेला मोड़ के पास हुई इस घटना की पुलिस को जानकारी देने तक की किसी ने जहमत नहीं उठायी.
इसे भी पढ़ें : मोबाइल चोर गिरफ्तार
सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली.इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. तब तक युवतीऔर आरोपी वहां से जा चुके थे. पुलिस पीड़ित युवती की तलाश कर रही है, ताकि उसके साथ अमानवीय व्यवहार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज हो सके.