profilePicture

चाईबासा : युवती का किया मुंडन, गले में तख्ती व जूते की माला पहना दो घंटे तक घुमाया

चाईबासा : मोबाइल चोरी के आरोप में गुरुवार को चाईबासा शहर से सटे सुफलसाई में 15 से 20 लोगों ने एक युवती की पिटाई के बाद आधा सिर मुंडवाकर जूते की माला व गले में चोर होने की तख्ती लटका कर गांव व आयुक्त कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक घुमाया. तख्ती पर युवती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 3:46 AM
an image
चाईबासा : मोबाइल चोरी के आरोप में गुरुवार को चाईबासा शहर से सटे सुफलसाई में 15 से 20 लोगों ने एक युवती की पिटाई के बाद आधा सिर मुंडवाकर जूते की माला व गले में चोर होने की तख्ती लटका कर गांव व आयुक्त कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक घुमाया.
तख्ती पर युवती का नाम, मैं चोर हूं और गांव का नाम नाकाहासा लिखा था. इस मामले में पुलिस ने सुफलसाई गांव के रौशन बानरा (इसका मोबाइल चोरी हुआ था) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुजीत व राजेश को नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से पीड़ित युवती का भी पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस उसके गांव व अन्य जगहों पर तलाश कर चुकी है.
बस स्टैंड से युवती को उठाकर ले गये गांव
गिरफ्तार रौशन ने बताया कि उसे युवती व उसके गैंग पर मोबाइल चोरी का शक था. वे मोबाइल व बाइक चोरी करते हैं. उसने युवती का मुंडन कर घुमाने की बात मानी. उसने बताया कि तीन दिन पहले उसका मोबाइल चोरी हो गया. उस नंबर पर फोन करने पर किसी युवती ने उठाया. युवती का कहना था कि मोबाइल उसके दोस्त का है.
उसने बताया कि गुरुवार की सुबह वह बस से चक्रधरपुर से चाईबासा आ रही है, वह मिलकर देख ले, अगर मोबाइल उसका है तो वह दे देगी. रौशन अपने साथियों के साथ सुबह करीब सात बजे चाईबासा बस स्टैंड पहुंचा. यहां युवती को पकड़कर सजा देने की योजना बनायी. वे सभी युवती को उठाकर सुफलसाई ले गये. यहां युवती से मोबाइल चोरी की बात कबूल कराने के लिये रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की. युवती से उसके साथियों का नाम पूछा. कुछ नहीं बताने पर पिटाई के साथ अमानवीय व्यवहार किया.

Next Article

Exit mobile version