मामला राउरकेला के उदितनगर थाना क्षेत्र का

परिजनों की शिकायत पर आंगनबाड़ी संचालिका सावित्री राणा पर केस इंजेक्शन का सैंपल जांच के लिए ले गयी फॉरेंसिक टीम किरीबुरू : राउरकेला के उदितनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आंगनबाड़ी केंद्र में रूटीन इंजेक्शन देने के बाद साढ़े तीन माह की पिहू की मौत हो गयी. इस संबंध में पीड़ित परिवार की शिकायत पर आंगनबाड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2018 6:09 AM

परिजनों की शिकायत पर आंगनबाड़ी संचालिका सावित्री राणा पर केस

इंजेक्शन का सैंपल जांच के लिए ले गयी फॉरेंसिक टीम
किरीबुरू : राउरकेला के उदितनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आंगनबाड़ी केंद्र में रूटीन इंजेक्शन देने के बाद साढ़े तीन माह की पिहू की मौत हो गयी. इस संबंध में पीड़ित परिवार की शिकायत पर आंगनबाड़ी की संचालिका पर केस दर्ज कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, पुलिस की पहल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर इंजेक्शन का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. वहीं फॉरेंसिक टीम को बुलाकर इंजेक्शन का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. जानकारी अनुसार मालगोदाम निवासी सरयू साहु व उनकी पत्नी खुशबू साहु अपनी साढ़े तीन माह की पिहू को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र रूटीन इंजेक्शन दिलाने पहुंची थी. परिजनों के अनुसार इंजेक्शन पड़ने के थोड़ी ही देर बाद पिहू की मौत हो गयी.
खुशबू साहु ने आंगनबाड़ी की संचालिका पर आरोप लगाया है कि लापरवाही से डेढ़ वर्ष के बच्चे को दिये जाने वाला इंजेक्शन उनकी साढ़े तीन माह की पिहू को दे दिया गया, जिससे उसकी की मौत हो गयी. जबकि आंगनबाड़ी की संचालिका सावित्री राणा का कहना है कि पिहू समेत दर्जनों बच्चों को एएनएम द्वारा इंजेक्शन दिया गया. बच्ची की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

Next Article

Exit mobile version