मुख्य आरोपी रौशन बानरा गिरफ्तार, साथी फरार
Advertisement
युवती का किया मुंडन, जूते की माला पहना दो घंटे तक घुमाया
मुख्य आरोपी रौशन बानरा गिरफ्तार, साथी फरार गांव से लेकर आयुक्त कार्यालय तक पीड़िता को घुमाया गया डीसी के आदेश पर एसडीओ ने की जांच चाईबासा : मोबाइल चोरी के आरोप में गुरुवार को चाईबासा शहर से सटे सुफलसाई में 15 से 20 लोगों ने एक युवती की पिटाई के बाद आधा सिर मुंडवाकर जूते […]
गांव से लेकर आयुक्त कार्यालय तक पीड़िता को घुमाया गया
डीसी के आदेश पर एसडीओ ने की जांच
चाईबासा : मोबाइल चोरी के आरोप में गुरुवार को चाईबासा शहर से सटे सुफलसाई में 15 से 20 लोगों ने एक युवती की पिटाई के बाद आधा सिर मुंडवाकर जूते की माला व गले में चोर होने की तख्ती लटका कर गांव व आयुक्त कार्यालय के समक्ष दो घंटे तक घुमाया.
तख्ती पर युवती का नाम, मैं चोर हूं और गांव का नाम नाकाहासा लिखा था. इस मामले में पुलिस ने सुफलसाई गांव के रौशन बानरा (इसका मोबाइल चोरी हुआ था) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सुजीत व राजेश को नामजद तथा 15-20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद से पीड़ित युवती का भी पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस उसके गांव व अन्य जगहों पर तलाश कर चुकी है. मामले की सूचना पर डीसी अरवा राजकमल ने एसडीओ आर रॉनिटा को जांच के निर्देश दिये. एसडीओ ने दोपहर करीब 1:30 बजे सुफलसाई जाकर मामले की जांच की. उन्होंने रौशन के परिवार वाले व ग्रामीणों से भी पूछताछ की. उनके बयान को कलमबंद किया.
गले में लटकायी ‘मैं मोबाइल चोर हूं’ की तख्ती, रस्सी से बांध की पिटाई
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने से पहले भीड़ व पीड़िता वहां से चली गयी थी. इस मामले में एक आरोपी सुफलसाई निवासी रौशन बानरा को गिरफ्तार किया गया है. मामले में संलिप्त अन्य की तलाश की जा रही है.
प्रकाश सोय, डीएसपी, मुख्यालय.
ड्यूटी पर तैनात जवानों ने की घटना की अनदेखी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती को पीटते हुए गांव में करीब एक किलोमीटर तक घुमाया गया. इसके बाद गांव से आयुक्त कार्यालय के पास युवती को घुमाकर छोड़ दिया गया. पूरा घटनाक्रम दो घंटे तक चलता रहा. इस दौरान सरायकेला मोड़ पर ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों ने घटना देखने के बाद भी अनदेखी कर दी.
चाईबासा बस स्टैंड से रौशन और उसके दोस्त युवती को उठाकर ले गये गांव
गिरफ्तार रौशन ने बताया कि उसे युवती व उसके गैंग पर मोबाइल चोरी का शक था. वे मोबाइल व बाइक चोरी करते हैं. उसने युवती का मुंडन कर घुमाने की बात मानी. उसने बताया कि तीन दिन पहले उसका मोबाइल चोरी हो गया. उस नंबर पर फोन करने पर किसी युवती ने उठाया. युवती का कहना था कि मोबाइल उसके दोस्त का है. उसने बताया कि गुरुवार की सुबह वह बस से चक्रधरपुर से चाईबासा आ रही है, वह मिलकर देख ले, अगर मोबाइल उसका है तो वह दे देगी.
रौशन अपने साथियों के साथ सुबह करीब सात बजे चाईबासा बस स्टैंड पहुंचा. यहां युवती को पकड़कर सजा देने की योजना बनायी. वे सभी युवती को उठाकर सुफलसाई ले गये. यहां युवती से मोबाइल चोरी की बात कबूल कराने के लिये रस्सी से बांधकर उसकी पिटाई की. युवती से उसके साथियों का नाम पूछा. कुछ नहीं बताने पर पिटाई के साथ अमानवीय व्यवहार किया. हालांकि इस दौरान कुछ लोगों ने रौशन व उसके साथियों को युवती को पुलिस को सौंपने की बात कही थी, लेकिन उनकी बात अनसुनी कर दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement