सुरक्षा बलों को 200 मीटर करीब देख फायरिंग करते भागे नक्सली

चाईबासा : सरजोमबुरू और लुइया के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बलों के एडवांस ट्रूप और नक्सलियों के बीच दो बार मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों को मुख्य कैंप की ओर बढ़ते देख नक्सली संतरियों ने सुरक्षा बलों को रोकने व नक्सली नेताओं को सतर्क करने के लिए फायरिंग की. सूत्रों के मुताबिक कोबरा 207 बटालियन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 2:46 AM

चाईबासा : सरजोमबुरू और लुइया के बीच शुक्रवार को सुरक्षा बलों के एडवांस ट्रूप और नक्सलियों के बीच दो बार मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बलों को मुख्य कैंप की ओर बढ़ते देख नक्सली संतरियों ने सुरक्षा बलों को रोकने व नक्सली नेताओं को सतर्क करने के लिए फायरिंग की. सूत्रों के मुताबिक कोबरा 207 बटालियन के जवान सुबह करीब 11.45 बजे सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान मोर्चा पर बैठे नक्सलियों के संतरियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

सूत्र के अनुसार सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 200 से 300 मीटर की दूरी थी. इस दौरान आधे घंटे तक रूक-रूक कर फायरिंग होती रही. सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली पीछे हट गये. करीब एक घंटा बाद सुरक्षा बल सतर्कता के साथ आगे बढ़ने लगे. इस दौरान दोपहर 1:30 बजे फिर नक्सली संतरियों ने फायरिंग शुरू की. इस बार 45 मिनट पर रूक-रूक कर फायरिंग होती रही. हालांकि इसके बाद देर शाम तक मुठभेड़ की सूचना नहीं है.

लैंड माइंस, तार, बैट्री, देसी कट्टा, बंदूक, जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में सामान बरामद : पहाड़ी पर कैंप के चारों तरफ संतरी पोस्ट व नक्सलियों के सोने के लिये दर्जनों प्लास्टिक व पता से बनाये गये कैंप मिले. जिंदा लैंड माइंस, तार, बैट्री, नक्सलियों का रसोईघर, खाना बनाने के संसाधन, बर्तन, खाद्य सामग्री मिली.

Next Article

Exit mobile version