बागुन की सेहत में सुधार लेकिन अब बातचीत बंद

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल के सीसीयू में इलाजरत्त पूर्व सांसद बागुन सुंबरूई के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, लेकिन ब्रेन में लकवा का स्टोक होने से अौर अब सांस की नली में नया अॉपरेशन होने से बात करना बंद कर दिया है. बागुनबाबू मिलने वाले को देख रहे है, पहचाने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 6:11 AM

जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल के सीसीयू में इलाजरत्त पूर्व सांसद बागुन सुंबरूई के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है, लेकिन ब्रेन में लकवा का स्टोक होने से अौर अब सांस की नली में नया अॉपरेशन होने से बात करना बंद कर दिया है. बागुनबाबू मिलने वाले को देख रहे है, पहचाने पर सिर हिलाकर इशारा कर रहे है. हाथ पकड़ रहे है. अपनी मजबूरी जता रहे है.आठवे दिन शुक्रवार को छह घंटे से ज्यादा वेंटिलेशन से बाहर रहे. इधर, आठवे दिन उनके पैतृक गांव से मुखिया मोहन सिंह सुंबरूई, भूता गांव से हेडमास्टर पुरुषोतम पान, गांव के मुंडा रघुनाथ सुंबरूई, डॉ संतोषनी, पश्चिम सिंहभूम भाजपा के पूर्व अध्यक्ष संजू पांडेय समेत कई ग्रामीण टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचेकर उनका कुशलक्षेम लिया. जबकि उनकी बेटी डॉ सुजाता सुंबरूई, बेटा बिमल सुंबरूई उर्फ हिटलर दिनभर अस्पताल के बाहर लोगों से मिलते रहे.

Next Article

Exit mobile version