profilePicture

लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने धमकाया

सड़क निर्माण रोका !प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी? एक माह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 6:11 AM

सड़क निर्माण रोका !

एक माह से ठप है दूधबिला-हेसापी पक्की सड़क का निर्माण
नक्सली नेता संदीप की गिरफ्तारी के पहले हुई थी बैठक
नोवामुंडी : नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 3.75 करोड़ की लागत से बन रहा 5.80 किलो मीटर दूधबिला-हेसापी पक्की सड़क का निर्माण बीते चार अप्रैल से बंद है. इसका कारण नक्सलियों के साथ ओम साईं कंस्ट्रक्शन के संवेदक रंजीत मिश्रा का 10 प्रतिशत राशि लेवी नहीं देना बताया जा रहा है.
लेवी की राशि नहीं देने पर धमकी मिलने की बात कही जा रही है. सूत्रों के अनुसार नक्सली नेता संदीप की गिरफ्तारी के पहले हेसापी गांव मैदान में नक्सली समर्थकों के साथ संवेदक के प्रतिनिधि ने बैठक की थी. इसमें योजना मद की पांच फीसदी राशि लेवी के पेशकश को संदीप ने ठुकरा दिया था. 10 प्रतिशत राशि पर सहमति बनी थी. बैठक में संदीप दा के साथ संथाल की महिला दस्ता की सदस्य थी. संदीप के जेल जाने के बाद संगठन बिखर गया. इधर मोछू ग्रुप के दस्ता ने संवेदक को लेवी की राशि पहुंचाने को कहा. संवेदक ने 16 लाख रुपये देने की पेशकश की, लेकिन नक्सली नेता 23 लाख पर अड़े थे. हालांकि पुलिस को भनक मिलने पर पेट्रोलिंग कर सुरक्षा देने की पेशकश की गयी थी. इसे संवेदक द्वारा ठुकरा दिया गया. संवेदक के सभी मशीनें कैंप में खड़ी हैं.
लेवी मांगने का आरोप गलत, लेबर नहीं मिलने से काम बंद : संवेदक
संवेदक रंजीत मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लेवी मांगने की बात गलत है. लेबर नहीं मिलने की वजह से रोड निर्माण कार्य बंद है. लेबर मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version