profilePicture

400 डेटोनेटर व 480 जिलेटिन जब्त

गालूडीह : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत दिगड़ी गांव में पवन सोरेन के घर से रविवार की रात पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. यह गांव गालूडीह बराज डैम से सटा है. मकान मालिक पवन सोरेन फरार है. इतना विस्फोटक घर में क्यों रखा गया था. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 4:04 AM

गालूडीह : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत दिगड़ी गांव में पवन सोरेन के घर से रविवार की रात पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. यह गांव गालूडीह बराज डैम से सटा है. मकान मालिक पवन सोरेन फरार है. इतना विस्फोटक घर में क्यों रखा गया था. पुलिस इसकी जांच में जुट गयी है. पुलिस नक्सली कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. देर रात तक तलाशी अभियान चलता रहा. छापेमारी में पूर्वी सिंहभूम के एएसपी अभियान प्रणवानंद झा, मुसाबनी के डीएसपी अजीत कुमार विमल, सीआरपी 193 बटालियन के कमांडेंट समेत गालूडीह और जादूगोड़ा की पुलिस शामिल थी.

विस्फोटक जब्त, पवन की तलाश जारी : मिली जानकारी के मुताबिक वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना मिली थी कि पवन सोरेन ने घर में भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा रखा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की. छापेमारी में पवन के घर से 400 डेटोनेटर, 480 जिलेटिन स्टीक, कोडेक्ट तार व अन्य सामान बरामद किया गया है.
नक्सली कनेक्शन की जांच में जुटी है पुलिस
जादूगोड़ा में मछली पकड़ने वाले पवन सोरेन के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. विस्फोट में पवन का हाथ उड़ गया है. मछली पकड़ने के लिए वह विस्फोटक का इस्तेमाल करता था. उसने कुछ लोगों को विस्फोटक बेची भी है. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है.
अनूप बिरथरे, एसएसपी
पूर्वी सिंहभूम.

Next Article

Exit mobile version