कलाकारों को एक हजार मासिक भत्ता देगी सरकार

राज्य में कला को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया कदम चाईबासा : झारखंड सरकार ने अस्वस्थ, वृद्धावस्था व आर्थिक तंगी झेल रहे कलाकारों व पूर्व कलाकारों को बड़ी राहत दी है. इन कलाकारों को पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (सांस्कृति कार्य निदेशालय) ने हर माह मासिक भत्ता (वृत्तिका) एक हजार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 5:59 AM

राज्य में कला को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया कदम

चाईबासा : झारखंड सरकार ने अस्वस्थ, वृद्धावस्था व आर्थिक तंगी झेल रहे कलाकारों व पूर्व कलाकारों को बड़ी राहत दी है. इन कलाकारों को पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (सांस्कृति कार्य निदेशालय) ने हर माह मासिक भत्ता (वृत्तिका) एक हजार रुपये देने की स्वीकृति दी है. इससे कलाकारों में कला के प्रति सम्मान बढ़ेगा.
25 मई तक कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए योग्य कलाकार आगामी 25 मई तक आवेदन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के पास जमा करा सकते हैं. 25 मई आवेदन की अंतिम तिथि है. इसके लिए कई मानक निर्धारित है.
उपलब्धि के साथ जमा करनी होगी बैंक की विवरणी
आवेदक को व्यक्तिगत जानकारी के साथ स्वस्थ व अस्वस्थ के प्रकार (आवश्यक चिकित्सा प्रमाण-पत्र के साथ), कला की विवरणी, कला क्षेत्र में उपलब्धि, प्राप्त पुरस्कार व सम्मान, वार्षिक आय (प्रमाण-पत्र) के साथ आधार कार्ड व बैंक खाता संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करानी है. जिला स्तरीय जांच कमेटी से जांच व समीक्षा के बाद अनुशंसा की जायेगी.
बढ़ेगी कला के प्रति रुचि
राज्य सरकार के निर्णय से कलाकारों में कला के प्रति रुचि बढ़ेगी. कला क्षेत्र में युवाओं को संभावनाएं दिखेंगी. झारखंड में फिल्म नीति को मंजूरी देकर सीएम रघुवर दास ने पूर्व में ही कला व राज्य के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया है.
उच्च शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली के खिलाफ विवि कर्मी करेंगे अांदोलन

Next Article

Exit mobile version