स्वयं में लायें सकारात्मक सोच, तभी बदलेगा विश्व

आइपीएल में सट्टा लगाने वाले तीन लोग गिरफ्तार नौ लाख नकद, 33 मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद राउरकेला पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा किरीबुरू : राउरकेला पुलिस ने आइपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में करोड़ों रुपये का सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन बुकियों को करीब नौ लाख चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 5:59 AM

आइपीएल में सट्टा लगाने वाले तीन लोग गिरफ्तार

नौ लाख नकद, 33 मोबाइल, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद
राउरकेला पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजा
किरीबुरू : राउरकेला पुलिस ने आइपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में करोड़ों रुपये का सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन बुकियों को करीब नौ लाख चार हजार रुपये कैश, दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप, एलइडी टीवी, कैल्कुलेटर व अन्य सामान के साथ पकड़ा है. इनमें मसूद आलम (32), महात्मा गली, आजाद मोहल्ला व उत्तम कुमार शर्मा (52) और परवेज आलम शामिल है. इनके पास से पुलिस ने नौ लाख चार हजार रुपये नकद, 33 मोबाइल फोन, तीन एलइडी टीवी, तीन कैल्कुलेटर, दो पेन, एक लेनोवो कंपनी का लैपटॉप, एक खाता, रुपये से जुड़ी लेखा-जोखा सम्बंधित छह पेकर बरामद किया है. अभियुक्तों के खिलाफ प्लांट साइट थाना में धारा 341/294/ 353/ 506/ 420/120 (बी) भादवि/3 ओपीजी धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version