गर्भ में हरकत नहीं होने पर शिशु को बताया मृत, आधी रात कर दिया रेफर
मामला चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल का ऑक्सफोर्ड में महिला ने स्वास्थ्य शिशु को दिया जन्म चाईबासा जैंतगढ़ : चंपुआ के जामदलक स्थित फन सिटी में अल हेरा इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक जलसा का आयोजन हुआ. जलसे की अध्यक्षता मुंबई से आमंत्रित जामिया मोहम्मदिया के अध्यक्ष मौलाना असद मुख्तार ने की, जबकि उद्घाटन तेलावत-ए-कलाम पाक से […]
मामला चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल का
ऑक्सफोर्ड में महिला ने स्वास्थ्य शिशु को दिया जन्म
चाईबासा
जैंतगढ़ : चंपुआ के जामदलक स्थित फन सिटी में अल हेरा इंग्लिश मीडियम स्कूल का वार्षिक जलसा का आयोजन हुआ. जलसे की अध्यक्षता मुंबई से आमंत्रित जामिया मोहम्मदिया के अध्यक्ष मौलाना असद मुख्तार ने की, जबकि उद्घाटन तेलावत-ए-कलाम पाक से बुशरा मुख्तार ने किया. इस दौरान बच्चों ने एक बढ़कर एक गीत-संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. नर्सरी के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर समाजिक एक्ता का परिचय दिया. गाजिया फरहत ने इंग्लिश में तकरीर पेश की. ब
च्चों ने जियान काशिफ की अगुवाई मे ‘हिंदुस्तान हमारा है’ गीत पर भारतीय एकता को दर्शाया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के नये भवन का उदघाटन भी किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मौलाना असद मुख्तार ने कहा कि इल्म हासिल करना हर मुसलमान का फर्ज है. दुनियावी शिक्षा के साथ इस्लामिक तालीम भी जरूरी है. एक हाथ में शरीअत और दूसरे हाथ में दुनिया की बागबानी हो. तब ही हम दुनिया से कदम से कदम मिला कर चल सकते हैं. इस दौरान मेधावी विद्यार्थयों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर हाफिज अकील, चंपुआ के सदर मनसूर आलम, स्कूल के चेयरमैन मुदस्सर जावेद, प्रिंसिपल फलक सबा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित थे.