करंजिया चौक पर हुआ हादसा, बाइक चालक गंभीर

जैंतगढ़ : चंपुआ थाना अंतर्गत करंजिया चौक के समीप शनिवार शाम एक बाइक चालक ने पैदल घर जा रहे दुकानदार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दुकानदार समेत बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं इलाज के दौरान दुकानदार करंज्या गांव निवासी ऋषिवर महतो (44) की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार ऋषिवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 6:01 AM

जैंतगढ़ : चंपुआ थाना अंतर्गत करंजिया चौक के समीप शनिवार शाम एक बाइक चालक ने पैदल घर जा रहे दुकानदार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दुकानदार समेत बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं इलाज के दौरान दुकानदार करंज्या गांव निवासी ऋषिवर महतो (44) की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार ऋषिवर महतो का करंज्या चौक पर जनरल स्टोर की दुकान है. रोज की तरह ऋषिवर शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर पैदल घर जा रहा था.

इतने में अचानक तेजी से आ रही बाइक (ओडी 09बी6567) ने सड़क किनार पैदल जा रहे ऋषिवर को जोरदार धक्का मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में ऋषिवर को सिर पर गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया. वहीं बाइक सवार जे प्रधान भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बाद मौके पर जुटे ग्रामीण दोनों को भोंडा अस्पताल ले गये.

यहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें चंपुआ अनममंडल अस्पताल रेफर कर दिया. इसी दौरान अनुमंडल अस्पताल जाने के क्रम में ऋषिवर की रास्ते में ही मौत हो गयी. वहीं जे प्रधान अनुमंडल अस्पताल में इलाज जारी है. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही बाइक जब्त कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Next Article

Exit mobile version