सुहागिनों ने पूजा कर मांगी पति की लंबी आयु
सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र मांगी नोवामुंडी : मंगलवार को पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा-अर्चना की. सुबह स्नान आदि से निवृत होकर सोलह श्रृंगार कर महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करने पहुंचीं, जहां फल, फूल एवं श्रृंगार के सामानों के साथ पूजा अर्चना की. वट वृक्ष की […]
सुहागिनों ने पति की लंबी उम्र मांगी
नोवामुंडी : मंगलवार को पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा-अर्चना की. सुबह स्नान आदि से निवृत होकर सोलह श्रृंगार कर महिलाएं वट वृक्ष की पूजा करने पहुंचीं, जहां फल, फूल एवं श्रृंगार के सामानों के साथ पूजा अर्चना की. वट वृक्ष की 21 व 51 बार परिक्रमा करते हुए धागा बांधा. पति की लंबी आयु की कामना भी की. सुहागिनों ने सावित्री सत्यवान की कहानी भी सुनी और ब्राह्मणों को 16 श्रृंगार से वस्तुओं का दान भी किया.