रनिंग स्टाफ के पेंशन निर्धारण में विसंगति करेें दूर

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को रेल चालकों ने काला बिल्ला लगाकर व काला कपड़ा सिर पर बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. चालक व सहायक चालक प्रशिक्षण केंद्र, क्रू लॉबी, इंजन में काम करने के दौरान भी काला बिल्ला लगाकर गये. मौके पर एके सिंह, डी हेंब्रम, बीबी महतो, आरके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:16 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न जगहों पर मंगलवार को रेल चालकों ने काला बिल्ला लगाकर व काला कपड़ा सिर पर बांध कर विरोध प्रदर्शन किया. चालक व सहायक चालक प्रशिक्षण केंद्र, क्रू लॉबी, इंजन में काम करने के दौरान भी काला बिल्ला लगाकर गये. मौके पर एके सिंह, डी हेंब्रम, बीबी महतो, आरके राणा, बलवीर कुमार आदि मौजूद थे.

चक्रधरपुर में रनिंग स्टॉफ का धरना प्रदर्शन आज : 16 मई को चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय भवन परिसर में एआइआरआरएसए द्वारा प्रदर्शन किया जायेगा. रनिंग स्टॉफ के किमी भत्ता का निर्धारण, सेवानिवृत्त रनिंग स्टॉफ के पेंशन निर्धारण में विसंगतियों को दूर कर संशोधन आदेश जारी करने आदि की मांग को लेकर एआइआरआरएसए ने पूरे देश में ब्लैक डे मनाने का आह्वान किया है. जिसको लेकर डीआरएम भवन परिसर में मंडल सचिव एनके रजक व सहायक मंडल सचिव एके सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जायेगा.