नशे में दुकानदारों से उलझे पुलिस कर्मी, कार्रवाई की मांग
जैंतगढ़ : चंपुआ शहर में सोमवार की रात करीब 10:30 बजे एक पुलिस कर्मी पुलिस वाहन से बाजार में पहुंचा और दुकान बंद करने को कह उलझने लगा. लोगों ने उसे शराब के नशे में देख वीडियो बनाने लगे. इससे पुलिस कर्मी उंगली दिखाकर धमकी देने लगा. दुकानदारों ने चंपुआ थाना प्रभारी की कार्य शैली […]
जैंतगढ़ : चंपुआ शहर में सोमवार की रात करीब 10:30 बजे एक पुलिस कर्मी पुलिस वाहन से बाजार में पहुंचा और दुकान बंद करने को कह उलझने लगा. लोगों ने उसे शराब के नशे में देख वीडियो बनाने लगे. इससे पुलिस कर्मी उंगली दिखाकर धमकी देने लगा. दुकानदारों ने चंपुआ थाना प्रभारी की कार्य शैली पर
सवाल उठाया है. दुकानदारों ने कहा कि थाना प्रभारी पहले अपने महकमे को सुधारें, फिर जनता पर ध्यान दें. दुकानदारों उक्त पुलिसकर्मी को शीघ्र निलंबित करने की मांग की है. दुकानदार आशीष कुमार ने कहा कि रात 10:30 बजे हमलोग दुकान बंद कर रहे थे. मंगलवार को वट सावित्री की पूजा के कारण सोमवार देर रात तक ग्राहक थे. दुकान की सफाई में थोड़ी देर हो गयी. पुलिसकर्मी शराब के नशे में दुकानदारों से उलझ पड़े.